मनोहर सरकार का फैसला, पूर्व सरपंचों, जिला परिषद अध्‍यक्ष को पेंशन

By: Dilip Kumar
7/9/2019 9:15:22 PM
नई दिल्ली

हरियाणा की मनोहरलाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्‍य सरकार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व सरपंचों, जिला परिषदों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों और पंचायत समिति के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को पेंशन देने का ऐलान किया है। इसके तहत 1994 के बाद चुने गए सरपंचों व जिला परिषद एवं पंचायत समिति के अध्‍यक्ष- उपाध्‍यक्षों को यह पेंशन मिलेगी।

हरियाणा के वित्‍तमंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने यह घोषणा की। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देने का फैसला किया गया है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्षों को दो हज़ार रुपये व पूर्व उपाध्यक्षों को एक हज़ार रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी। इसी तरह पंचायत समितियों के पूर्व अध्यक्षों को 1500 रुपये व पूर्व उपाध्यक्षों को 750 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। पूर्व सरपंचों को एक हज़ार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।


comments