विंबलडन : फाइनल में फेडरर-जोकोविच के बीच होगी कड़ी टक्कर

By: Dilip Kumar
7/13/2019 11:54:13 PM
नई दिल्ली

ग्रासकोर्ट के बादशाह रोजर फेडरर रविवार को अपने 21वें ग्रैंड स्लैम और नौवें विंबलडन खिताब के लिए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के खिलाफ उतरेंगे। आठ बार के चैंपियन फेडरर ने नडाल के खिलाफ 7-6, 1-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की। जबकि जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के राबर्टो बातिस्ता को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर छठी बार ऑल इंग्लैंड, जबकि कुल 25वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। वैसे पिछले पांच वर्षों से फेडरर पिछले 32 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच से जीत नहीं पाए हैं। फेडरर ने आखिरी बार 2015 एटीपी फाइनल्स में जोकोविच को हराया था। इसके बाद खेले गए तीनों मुकाबले जोकोविच ने जीते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 14वीं ग्रैंडस्लैम भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले गए 13 मुकाबलों में जोकोविच ने सात और फेडरर ने तीन जीते हैं। दोनों खिलाड़ी 2015 के बाद पहली बार जबकि कुल चौथी बार विंबलडन में भिड़ेंगे। इससे पहले 2015 और 2014 के फाइनल में जोकोविच जीते थे तो 2012 के सेमीफाइनल में फेडरर ने जीत हासिल की थी। फेडरर अगले माह 39 बरस के होने जा रहे हैं। केन रोसवाल के बाद ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। रोसवाल ने 1974 विंबलडन और अमेरिकी ओपन फाइनल खेला था।

विंबलडन फाइनल में फेडरर को दो बार हरा चुके हैं नोवाक

छठा विंबलडन खिताब है जोकोविच का। पिछले पांच में से चार बार (2011, 14, 15, 18) में वह खिताब जीतने में सफल रहे जबकि 2013 में उन्हें ब्रिटेन के एंडी मरे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 2014 और 2015 के विंबलडन फाइनल में जोकोविच ने फेडरर को हराकर खिताब जीता था

विंबलडन है फेडरर की पसंदीदा शिकारगाह

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिनमें सर्वाधिक 8 विंबलडन खिताब हैं। इसके अलावा 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन शामिल है। उन्होंने 2003 से 2007 तक लगातार पांच बार विंबलडन खिताब जीता है। उसके बाद 2009, 2012 और पिछला विंबलडन 2017 में जीता। ओपन इरा में उनके सबसे आठ विंबलडन खिताब हैं। उनके बाद अमेरिका के पीट संप्रास के सात और ब्योन बोर्ग के पांच हैं।

फाइनल मुकाबले से पहले रोजर फेडरर ने कहा, 'नोवाक शानदार खेल रहे हैं। वह पिछले चैंपियन हैं और फिर शुरू से लेकर अब तक काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। वो कोई संयोग से थोड़ी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी है। बेशक यह मुश्किल होगा लेकिन मैं उन्हें कड़ी टक्कर दूंगा और उम्मीद है कि हराने में सफल रहूंगा।'
आमने-सामने का रिकॉर्ड
48वीं बार आमने-सामने होंगे फेडरर और जोकोविच। अब तक खेले गए 47 मुकाबलों में से रोजर ने 22 और नोवाक ने 25 जीते हैं। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने स्पेन के रॉबर्टो बातिस्ता को दो घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में
novak djokovic roger federer wimbledon 2019 djokovic vs federer head to head novak djokovic vs roger federer


comments