SCCLCIL में 88 हजार से अधिक पदों के लिए है वैकेंसी
By: Dilip Kumar
8/17/2019 2:03:37 PM
साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (SCCLCIL) ने 88585 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए SCCLCIL के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. SCCLCIL ने आवेदन की अंतिम तारीख 24 नवंबर 2019 रखी है. 25 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें जूनियर इंजीनियर, MTS सर्वेयर, अकाउंट कलर्क, अकाउंटेंट, जूनियर कलर्क, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, सेक्रेटेरियट कलर्क आदि के पद हैं. इन पदों पर चयन ऑनलाइन और लिखित परीक्षा के जरिए किए जाएंगे.
इन विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है. इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 33 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है. इस पदों के लिए आवेदन फीस भी तय की गई है. एससी/एसटी/पूर्व सैन्यकर्मी/महिला/अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 180 रुपये देने होंगे. यह फीस भी ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवार के शामिल होने के बाद लौटा दिया जाएगा. अन्य वर्गों के लिए परीक्षा की फीस 350 रुपये है, जिसमें से 250 रुपये ऑनलाइन परीक्षा के बाद लौट दिए जाएंगे.
कुल 88585 भर्तियों में से MTS सर्वेयर 20390, अकाउंट कलर्क के 322, अकाउंटेंट के 140, जूनियर कलर्क के 382, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रो असिस्टेंट के 5224, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के 1600, स्टेनोग्राफर हिंदी के 1600, सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के 560 और इलेक्ट्रिशियन के 5970 पद हैं.