कर्णगोष्ठी कल्याण समिति, नोएडा के तत्वावधान में हिमालय अपार्टमेंट, वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद में आयोजित यह पारिवारिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम अत्यंत सफल, सार्थक एवं स्मरणीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ. उग्र नारायण मल्लिक द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दास एवं उनके सहयोगी अनिल कुमार दास द्वारा अत्यंत सुव्यवस्थित, प्रभावशाली एवं गरिमामय ढंग से किया गया। जिससे पूरे आयोजन की मर्यादा एवं अनुशासन निरंतर बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों के परिचय सत्र से हुई। इस सत्र में सभी सदस्यों ने अपने जीवन, शिक्षा, व्यवसाय एवं सामाजिक अनुभव को साझा किए। इन आत्मीय प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी लोग प्रेरित एवं उत्साहित हुए। इससे आपसी समझ, विश्वास एवं पारिवारिक भावना और अधिक प्रबल हुई।
वक्ताओं के रूप में डॉ. नारायण कुमार कर्ण, पी. डी. कर्ण, इंजीनियर अनिल कर्ण, सीए पंकज प्रभाकर, सीए राजेश सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी विचारों से उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया। सीए राजेश सिन्हा ने तो अपना परिचय शेरों शायरी से शुरू कर अपने अनुभव को बांटते हुए सभी अतिथियों को खूब रोमांचित किया। सभी वक्ताओं ने अपने जीवन के कष्टमय संघर्षों से लेकर सफलता की उच्चतम चोटी तक पहुँचने की यात्रा को साझा करते हुए यह संदेश दिया कि कठिन परिश्रम, धैर्य एवं आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विशेष रूप से डॉ.दिनेश कुमार कर्ण द्वारा “रोज़गार से स्वरोज़गार” विषय पर दिए गए विचार युवाओं के लिए अत्यंत मार्गदर्शक सिद्ध हुए। उन्होंने आत्मनिर्भरता, उद्यमिता एवं नवाचार को अपनाने का आह्वान किया, जो वर्तमान समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
कार्यक्रम के सांस्कृतिक पक्ष को सशक्त बनाते हुए गायन में अशोक भास्कर, अनिल कुमार दास एवं डॉ. संजय लाभ ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। साथ ही शायरी एवं गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण एवं आनंदमय बना दिया। डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक, उद्यमी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए सफल व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपस्थिति कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही। नारी शक्ति की गरिमामयी एवं सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और अधिक सशक्त एवं प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान किया। उत्तम एवं स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था ने भी सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया और आयोजन को और अधिक स्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता प्रतिभागियों के बीच आपसी सहयोग, एकता एवं पारिवारिक भावना का सुदृढ़ होना रही। सभी सदस्य एक-दूसरे के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए तत्पर दिखाई दिए, जो समिति की मूल भावना को दर्शाता है।
विदित हो की डॉ. उग्र नारायण मल्लिक जी के अध्यक्ष बनने के बाद उनके अध्यक्षता में यह पहला सामूहिक कार्यक्रम था। अंत में इस उत्कृष्ट, सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायी आयोजन के लिए कर्ण गोष्ठी कल्याण समिति, नोएडा तथा दोनों आदरणीय अध्यक्ष महोदय को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएँ एवं साधुवाद व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य अनिल कुमार कर्ण, जीतेन्द्र प्रकाश, डॉ दिनेश कुमार कर्ण, अरुण कुमार कर्ण, चंद्रभूषण लाल दास, अनिल कुमार दास (NTPC), डॉ. कनक लता, आनंद वर्धन, नारायण कर्ण, परमानन्द कर्ण, सुनीति कुमार दास, CA दीपेश कर्ण, CA राजेश सिन्हा, CA पंकज प्रभाकर, अशोक भास्कर, पत्रकार आलोक कुमार, सुनील मल्लिक, अधिवक्ता सतीश कुमार, वेदांत नारायण, प्रभास कुमार व् अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल (DLF) का 14वां संस्करण ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। उत्तर भारत के सबसे भव्य और महाशिवरात्रि आयोजनों ..Read More
कर्णगोष्ठी कल्याण समिति, नोएडा के तत्वावधान में हिमालय अपार्टमेंट, वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। 2024 में अपने पहले संस्करण की ज़बरदस्त सफलता के ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत में एडवांस्ड डायग्नोस्टिक सेंटर्स की एक जा ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत ने वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के तहत नई ..Read More
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् द्वारा रविवार को नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में 'ओटीटी प्ल ..Read More
घातक सड़क दुर्घटनाओं के इतिहास वाले उच्च जोखिम वाले गलियारों में आपातकालीन चिकित्सा दे ..Read More
भारत में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) अब केवल अनुपालन या खर्च तक सीमित नहीं रह ..Read More