मारुति ने गुरुग्राम-मानेसर प्लांट को दो दिनों के लिए बंद करने की घोषणा

By: Dilip Kumar
9/4/2019 9:46:45 PM
नई दिल्ली

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि दिनांक सात और नौ सितंबर को प्लांट में काम पूरी तरह से बंद रहेगा और यह दो दिन कंपनी के लिए ‘नो प्रोडक्शन डे’ रहेगा. ज्ञात हो कि पिछले 10 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि कंपनी ने ‘नो प्रोडक्शन डे’ की घोषणा की हो. कारों की बिक्री में आयी गिरावट के कारण कंपनी ने यह निर्णय लिया है. गौरतलब है कि मंदी के कारण गाड़ियों की बिक्री पर बहुत असर पड़ा है जिसके कारण मारुति को यह निर्णय लेना पड़ा है.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के घरेलू यात्री वाहन की बिक्री में इस वर्ष जुलाई में पहले की तुलना में 35 प्रतिशत की कमी आयी है. बीते महीने जहां मारुति ने 1,54,510 यूनिट की बिक्री की, वहीं जुलाई में महज 98,210 वाहनों (यूनिट) की बिक्री ही हो पायी. जून 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब मारुति ने एक महीने में एक लाख यूनिट से कम की बिक्री की है.


comments