सोना सस्ता, चांदी महंगी, कीमतों में आया 2360 रुपये का उछाल

By: Dilip Kumar
10/1/2019 8:05:25 PM
नई दिल्ली

वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें दो महीने के निचले स्तर पर जाने के बाद घरेलू सराफा बाजार में भी सोना सस्ता हो गया। दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 58 रुपये गिरकर 38,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि चांदी की कीमतों में 2,360 रुपये का बड़ा उछाल दिखा। दिल्ली में चांदी का भाव 47,580 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से सोने की कीमतों पर असर पड़ा और हाजिर बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 58 रुपये सस्ता हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में गिरावट का प्रमुख कारण अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार्ता मे तेजी भी है। सोने का भाव गिरकर 1460 डॉलर और चांदी का भाव 16.95 डॉलर हो गया। MCX पर सोने का भाव 203 रुपये की तेजी के साथ 37116 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी भाव 531 रुपये की तेजी के साथ 44650 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।


comments