आदि गोदरेज ने कहा- सरकार को व्यक्तिगत आयकर की दरें भी घटानी चाहिए

By: Dilip Kumar
10/3/2019 9:17:20 PM
नई दिल्ली

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज का कहना है कि ग्रोथ में तेजी के लिए सरकार को उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए और कदम उठाने चाहिए। साथ ही व्यक्तिगत आयकर की दरें भी घटानी चाहिए। इंडिया इकोनॉमिक समिट में शामिल होने दिल्ली पहुंचे गोदरेज ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में ऐसा कहा। गोदरेज ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए इन कदमों से वित्तीय घाटा बढ़ेगा लेकिन, ये कोई खास बात नहीं।

गोदरेज ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाने के फैसले को इंडस्ट्री के लिए अच्छा बताया। साथ ही कहा कि कुछ और कदम उठाने चाहिए। उन्होंने एफएमसीजी सेक्टर पर विशेष जोर दिया। गोदरेज ने रेपो रेट में एक बार फिर कटौती की उम्मीद जताई। आरबीआई शुक्रवार को ब्याज दरों का ऐलान करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 सितंबर को घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स 30% से घटाकर 20% करने का ऐलान किया था। अब ऐसी रिपोर्ट भी आ रही हैं कि सरकार दिवाली से पहले व्यक्तिगत आयकर की दरें भी घटा सकती है।


comments