दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, जोरदार बारिश, उड़ानें प्रभावित

By: Dilip Kumar
10/3/2019 9:27:25 PM
नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी के साथ बारिश हुई। अचानक आई आंधी और बारिश के कारण दुर्गा पूजा पंडालों में लोग इधर-उधर भागने लगे। नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानों को स्थगित करना पड़ा। कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी सूचना है।

बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। नोएडा में गरज के साथ छींटे पड़े। बता दें कि मौसम विभाग ने आधिकारिक तौर पर मॉनसून के समाप्त होने की घोषणा कर दी है।  लेकिन बारिश के कारण सड़कों पर काफी पानी एकत्र हो गया और ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है। भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रात 7:56 से 8:22 बजे तक उड़ानों का परिचालन स्थगित करना पड़ा।

बता दें कि इस बार मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। आम तौर पर दक्षिण पश्चिम में 30 सितंबर तक बारिश बंद हो जाती थी लेकिन इस बार 10 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1994 के बाद पहली बार इतनी ज्यादा 88 सेमी बारिश हुई है।हालांकि दिल्ली इस बार भी बारिश के लिए तरसती रही।


comments