हरियाणा में फंसे यूपी के मजदूरों की हुई वापसी, बसों से भेजे जा रहे घर

By: Dilip Kumar
4/26/2020 6:50:16 PM
नई दिल्ली

बुलन्दशहर(रविन्द्र कुमार शर्मा)। लॉकडाउन के बाद हरियाणा में फंसे लोगों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाये जाने के लिए शासन के निर्देशों के अन्तर्गत हरियाणा से आ रहे प्रदेश के निवासियों को उनके गंतव्य जनपद भेजे जाने के लिए प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था कराते हुए भेजा जा रहा है। नोडल अधिकारी आयुक्त मेरठ मण्डल अनिता सी0 मेश्राम एवं आईजी दीपक रतन द्वारा तहसील सदर के पास बने नए बस अड्डे पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए भेजे जा रहे लोगों के संबंध में जानकारी ली।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा दोनों अधिकारियों को अवगत कराया गया कि दूसरे राज्य से आ रहे लोगों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है और उनकी थर्मल स्केनिंग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके संबंध में विस्तृत जानकारी रजिस्टर में दर्ज करायी जा रही है। उन्होंने भेजे जा रहे लोगों से वार्ता करते हुए खाने आदि के संबंध में जानकारी हासिल की। इस मौके पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


comments