बिहार में कोरोना का कहर जारी, संख्या पहुंची 2345

By: Dilip Kumar
5/23/2020 6:19:04 PM
नई दिल्ली

बिहार में कोरोना का कहर जारी है। अबतक कोविड- 19 के नए 179 मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2343 हो चुकी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 323 नए मरीज मिले हैं। कल 2721 सैम्पल्स की जांच की गई थी जिसमें 212 मरीज पॉजिटिव मिले। अबतक 629 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं तो वहीं अबतक 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Image

Image

Image

Image

Image

Image

Image

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 61,220 सैंपल्स की जांच हो चुकी है, 1414 सैंपल्स की जांच सैंपल्स की जांच जारी है। बता दें कि शनिवार को कुल 179 नए मरीज मिले थे और इस तरह बीते 24 घंटे के भीतर को 323 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जिसमें प्रवासी मजदूरों की संख्या ज्यादा है।

दूसरे प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन केंद्रों पर रखा जा रहा है। इन सभी प्रवासियों को सुविधाएं मिल रही है या नहीं, इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को जिले के दो क्वारंटाइन केंद्रों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा की। इस दौरान एक प्रखंड क्वारंटाइन केंद्र पर स्वयं डीएम रहें मौजूद और दूसरे पर नोडल पदाधिकारी।

औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना के परसडीह पंचायत के मध्य विद्यालय दोसमा क्वारंटाइन सेंटर में शनिवार को प्रवासी मजदूर इंदल सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गई। इंदल चार दिन पहले ट्रेन से अहमदाबाद से औरंगाबाद लौटा था। क्वारंटाइन सेंटर में रहा था कि शुक्रवार शाम तबीयत खराब हुई और शनिवार सुबह करीब 11 बजे मौत हो गई। औरंगाबाद बीडीओ प्रभाकर कुमार सिंह ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत हुई है। मौत का कारण कोरोना है या कुछ और यह जांच के बाद पता चलेगा।


comments