यूपी बिजली विभाग में निकलीं भर्तियां, 10वीं पास उठाएं फायदा

By: Dilip Kumar
6/18/2020 4:17:04 PM
नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 10वीं पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मौका दे रहा है। उत्तर प्रदेश विद्युत सेवा आयोग ने यूपीपीसीएल में वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी uppcl.org पर जारी किया जा चुका है।

ये भर्तियां 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए निकाली गई हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 27,200 रुपये पे-स्केल (लेवल - 4) के अनुसार सैलरी मिलेगी। नोटिफिकेशन का लिंक, आवेदन की जानकारी, सहायता के लिए जारी की गई ई-मेल आईडी की पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।

पद का नाम - टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)
कुल पदों की संख्या - 608
सामान्य श्रेणी के लिए पद - 245
आर्थिक कमजोर वर्ग - 60
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) - 164
एससी - 127
एसटी - 12

आवेदन की जानकारी

इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 जुलाई 2020 से हो रही है। उम्मीदवार 22 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। चालान के जरिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई 2020 है।

चयन प्रक्रिया - इन पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा में 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का संभावित समय अगस्त का दूसरा सप्ताह है।

आवेदन के संबंध में किसी तरह की पूछताछ के लिए इस ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं - helpdesk322tech@gmail.com

जरूरी योग्यताएं

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी मांगा गया है।


comments