सात महीने में पहली बार देश का निर्यात बढ़ा

By: Dilip Kumar
10/15/2020 10:06:18 PM
नई दिल्ली

देश के वस्तु निर्यात में 7 महीने में पहली बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में एक्सपोर्ट साल-दर-साल आधार पर 5.99 फीसदी बढ़कर 27.58 अरब डॉलर का रहा। इस दौरान आयात 19.6 फीसदी घटकर 30.31 अरब डॉलर का रहा। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक निर्यात बढ़ने और आयात घटने के कारण ट्रेड डिफिसिटी घटकर 2.72 अरब डॉलर पर आ गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11.67 अरब डॉलर था। सितंबर 2019 में भारत ने 26.02 अरब डॉलर का निर्यात और 37.69 अरब डॉलर का आयात किया था। जून 2019 से अब तक 15 में से 13 महीनों में निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है।

Image

पहली छमाही में निर्यात 21.3% घटा

इस कारोबारी साल की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में निर्यात 21.3 फीसदी घटकर 125.3 अरब डॉलर का रहा। इस दौरान आयात 40.1 फीसदी घटकर 148.7 अरब डॉलर का रहा। पहली छमाही में व्यापार घाटा 23.4 अरब डॉलर का रहा।

गोल्ड आयात 53% गिरा

सितंबर में गोल्ड का आयात 53 फीसदी घटकर 60.1 करोड़ डॉलर पर आ गया। इस दौरान मशीनों और ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट्स के आयात में भी भारी गिरावट आई। इससे पता चलता है कि देश में मांग काफी कम चल रही है।

इस साल 10% से ज्यादा गिर सकती है जीडीपी

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण जून तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 फीसदी गिरावट आई थी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक इस कारोबारी साल में देश की जीडीपी 10.3 फीसदी गिर सकती है। आरबीआई के मुताबिक इस कारोबारी साल में जीडीपी 9.5 फीसदी घट सकती है।


comments