ओकिनावा ने उतारा नया ई- स्कूटर ओकी-90
By: Dilip Kumar
3/27/2022 7:34:32 PM
नई दिल्ली(बंसी लाल)। इलेक्ट्रिक स्कूटरों का मार्केट इंडिया में अब काफी तेजी से मैच्योर हो रहा है। 180 किमी रेंज वाले ओला एस -1 प्रो और 200 से ज्यादा की रेंज वाले सिंपल - वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के आने के बाद ज्यादा रेंज वाले स्कूटर लाने का ट्रेंड चल पड़ा है। इसी सिलसिले में अब ओकिनावा ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकी 90 पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज में 160 किमी तक चल सकता है। 90 किमी प्रति घंटा तक टॉप स्पीड पकड़ सकता है। इको और स्पोर्ट्स दो तरह के ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। डिजाइन मोटो स्कूटर की तरह है। 16 इंच के अलॉय वील्स के दम पर यह अलग दिखता है। चार कलर ऑप्शंस के साथ इसे उतारा गया है। दिल्ली में सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 1.03 लाख रुपये पड़ेगी। जिन राज्यों में फेम -2 के अलावा कोई अपनी सब्सिडी स्कीम नहीं वहां यह 1.21 लाख रुपये का पड़ेगा।