प्रधान की दबंगई: गलत दिशा में नाली निकालने पर आमदा,उपलिाधिकारी से शिकायत

By: Dilip Kumar
3/29/2022 12:24:09 AM

एटा (डॉ. रामबाबू उपाध्याय)। जिले की तहसील जलेसर के गांव नगला मीतन की जनता ने उपजिलाधिकारी ए. के अग्निहोत्री को एक प्रार्थना पत्र देकर सही दिशा में पानी निकालने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के प्रधान नाली को उल्टी दिशा में निकालने की कोशिश कर रहे है। पहले इस नाले का पानी पुराने पोखर में जाता था लेकिन प्रधान नाली को उल्टी दिशा में ले जाकर बंबा में गिराना चाहते है। इससे लोगों के घर में पानी घुसने का डर है। बरसात के महीने में स्थिति भयावह हो सकती है।

इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार प्रधान से बात की लेकिन प्रधान और उसके समर्थक दूसरी नाली निकालने पर आमदा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही एक नाली है जिसका पानी पुराने पोखर में जाता है तो दूसरी नाली बनाने का कोई औचित्य नही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पर प्रशासन उचित निर्णय लें नहीं गांव में शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। ग्रामीणों की बार-बार शिकायत को लेकर प्रधान समर्थकों में गुस्सा व्याप्त है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय करने की बात कही। इस पर उपजिलाधिकारी ने जनहित को ध्यान रखते हुए कोतवाली निरीक्षक को आदेश किया कि मौके पर पहुंच कर जनहित में कार्यवाही करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखें।


comments