चौकीदार/दफादार की नियुक्ति में पासवान जाति की अनिवार्यता लागू की जाए - श्रवण अग्रवाल

By: Dilip Kumar
8/30/2022 7:04:15 PM

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी तथा दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आज बिहार सरकार से यह मांग किया कि राज्य में चौकीदार/दफादार के नियुक्ति में पासवान जाति की अनिवार्यता लागू की जाए। राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार राज्य में ब्रिटिश शासन के पूर्व से ही पासवान जाति का मुख्य पुश्तैनी पेशा चैकीदार एवं दफादारी रहा है, 95 प्रतिशत पासवान जाति के लोग चौकीदार और दफादार की सेवा में पहले नियुक्ति थे, लेकिन ईधर कुछ वर्षो से चौकीदार एवं दफादारों में अन्य जातियों की नियुक्ति हो रही है।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना यह माँग करती है कि चौकीदार एवं दफादारी में पासवान जाति को ही प्राथमिकता दी जाए। पार्टी प्रवक्ता अग्रवाल ने आगे कहा कि राज्य में चैकीदार-दफादार के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति के लंबित मामले को लेकर कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, चैकीदार एवं दफादार के आश्रितों के लंबित मामलें की अभियान चलाकर इस मामलें का निपटारा राज्य सरकार करें तथा गंभीरता से पहल भी करने की जरूरत है।


comments