बघोला में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर

By: Dilip Kumar
2/13/2023 1:08:50 PM

नई दिल्ली से कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडिग्रिड गुडगांव पलवल ट्रांसमिशन लिमिटेड के द्वारा पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और गुरुनानक अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गाँव बघोला के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कम्पनी के रीजनल मैनेजर सुनील जाधव एवं अनिल कुमार , क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और विकास डंग ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ इंडिग्रिड ट्रांसमिशन लिमिटेड के रीजनल मैनेजर सुनील जाधव , रीजनल मैनेजर अनिल कुमार , क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल, पृथला सबस्टेशन इंचार्ज डी राजेश , लाइन इंचार्ज मोहित कुमार , एडमिन मैनेजर अनुपम पल्लव राजकुमार भारद्वाज , किसान मोर्चा भाजपा जिला महामंत्री गोविंद पंडित , लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्री जी, गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने किया। शिविर में दन्त एवं मैक्सिलोफेशियल चिकित्सक डा. निकिता बथीजा, नेत्र चिकित्सक कुलदीप अत्री, डा.वीणा के द्वारा सैकड़ों लोगो की दांतो, आंखों और स्वास्थ्य की विभिन्न जांच निशुल्क की गयी और साथ ही रक्तदान शिविर में 36 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

शिविर में हीमोग्लोबिन, शुगर, रक्तचाप आदि की भी निशुल्क जांच की गयी। कार्यक्रम संयोजक सुनील जाधव , अनिल कुमार , विकास मित्तल और विकास डंग ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानवीय गुणों को धारण करना ही सबसे बड़ा संस्कार है। रक्तदान अनजान व्यक्ति को जीवन दान देने समान है। कार्यक्रम में डा.नरेश डागर,पण्डित ललित आजाद , सोनू भाई, सतीश, कमलेश, मनीषा,भुषण, बबली एवम् गांव के अनेक गणमान्य लोगों ने विशेष सहयोग किया।


comments