ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में रक्तदान शिविर का आयोजन

By: Dilip Kumar
5/12/2025 6:17:30 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में जुटे सेना के जवानों का हौसला बढाने के लिए रुंधी गाँव की समस्त युवा समिति ने जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सहयोग से अनूठी पहल करते हुए सरकारी ब्लड बैंक पलवल की मदद से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया है। शिविर में लगभग 50 ग्रामिण रक्तदान करने के लिए आगे आए ।

रक्तदान शिविर का संयोजन समाजसेवी कृष्ण शर्मा, एस पी एस वर्ल्ड स्कूल के चेयरमेन राजेश, क्लब की संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, ब्लाक पार्षद टेकचंद शर्मा, गाँव लाडियाका के सरपंच दिनेश शर्मा, रुंधी के सरपंच हंशराज, दिनेश कौशिक, रोहित बैंसला, डा. तरुण,अरुण, त्रिलोक, मुकेश, योगेश, शिवदत्त, गुलशन, देवू, अनिल शर्मा, लक्ष्मण, महेश, जतिन मंगला, रमेश धीरज आदि ने किया।

विपिन बैंसला ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर किसी की जान बचाना भी सेवा धर्म है। विकास मित्तल ,राजेश और अल्पना मित्तल ने भी सभी को जागरुक करते हुए बताया कि कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई नुकसान नहीं होता बल्कि कई तरह के फायदे होते हैं। ऐसे में सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

शिविर संयोजक कृष्ण शर्मा, राजेश एवं धीरज ने रक्तदान करते हुए बताया कि शिविर सभी देश के वीर योद्धाओं के लिए रक्तदान कर रहे हैं और जिससे आपात स्थिति में जवानों तक रक्त पहुंचाया जा सके और जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी तैयार रहेंगे। इस अवसर पर मेडिकल आफीसर डॉ. सरफराज, नर्सिग आफीसर सुमेश, एल टी रविन्द्र, ज्ञान वती, आमीर, ब्रिजेश, मनीषा, पूजा, शोभा, ज्योति, रविन्द्र, अमन, आदि मौजूद रहे।


comments