अलीगढ़ :14 एकड़ भूमि में 08 करोड़ 30 लाख से बनेगा औद्योगिक पार्क

By: Dilip Kumar
3/18/2023 12:15:00 AM

अलीगढ़ से राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। जनपद के उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा विगत कई वर्षों से किये जा रहे निजी क्षेत्र के आद्योगिक पार्क स्थापना के लिये गुरूवार का दिन मील का पत्थर साबित हुआ। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को हुई जिलास्तरीय उद्योग बन्धु बैठक में अलीगढ़ के उद्यमियों के सतत् प्रयासों को सफल प्रयासों में बदला और जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश के पहले निजी एमएसएमई औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए रखे गए प्रस्ताव पर सहर्ष अनुमोदन देते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र सिंह को शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। प्लैज योजना के अन्तर्गत जनपद के प्रमुख उद्यमी राकेश अग्रवाल उमा एक्सपोर्ट ग्रुप द्वारा औद्योगिक पार्क विकसित किये जाने की ओर कदम बढ़ाया गया है।

जनपद एवं प्रदेश के पहले औद्योगिक पार्क के प्रस्ताव को डीएम ने किया अनुमोदित

उद्यमियों की वर्षों की मांग पर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश

औद्योगिक पार्क स्थापना से एमएसएमई उद्योगों को सुगमता से मिलेगा स्थान

जिलाधिकारी ने कहा कि अलीगढ़ पुराने समय से ताला उद्योग के लिए जाना जाता है। अलीगढ़ ने ताले के साथ ही धीरे-धीरे हार्डवेयर और मूर्ति कारोबार ने भी अपनी जगह बनाई। वर्तमान में बड़े स्तर पर हार्डवेयर का कार्य होने से अलीगढ़ हार्डवेयर हब के तौर पर भी जाना जाने लगा है। हार्डवेयर एवं ताला उद्योग जगत में अच्छा व्यवसाय कर रहे कारोबारी लंबे समय से औद्योगिक पार्क की मांग कर रहे थे, जहां हार्डवेयर से जुड़े सभी संसाधन उपलब्ध हो सकें। शासन से प्रस्ताव पास होते ही जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाए। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के दौरान जनपद के उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा एक निजी औद्योगिक पार्क स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में एमओयू साइन किया गया था, जोकि प्रदेश सरकार द्वारा इसी वर्ष घोषित प्लैज योजना के अन्तर्गत विकसित किये जाने वाले औद्योगिक पार्क जनपद का ही नहीं अपितु प्रदेश का पहला निजी क्षेत्र का औद्योगिक पार्क है।

प्रदेश सरकार द्वारा नई उद्योग नीति में निजी आद्योगिक पार्कों के विकास की योजना एवं अवस्थापना सुविधाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्लैज योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि उद्यमी 10 से 50 एकड़ की भूमि पर निजी औद्योगिक पार्क विकसित कर सकेंगे। तीन वर्ष तक यदि औद्योगिक पार्क विकसित नहीं किया जाता है तो 01 प्रतिशत ब्याज के स्थान पर ब्याज 06 प्रतिशत लगेगा। उन्होंने बताया कि योजना शहर से सटे हुए भांकरी जीटी रोड से मात्र 600 मीटर की दूरी पर स्थित है। 14.5 एकड़ भूमि का लैण्ड यूज पहले से ही औद्योगिक श्रेणी में चिन्हित है। 08 करोड़ 30 लाख की लागत से बन रहा औद्योगिक पार्क में नियमानुसार 75 प्रतिशत एमएसएमई को स्थान दिया जाएगा। जनपद के उद्यमी जिन्होंने अभी हाल ही में प्रदेश सरकार के साथ निवेश के लिये एमओयू साइन किया है, उनके लिये सुगमता से भूमि उपलब्ध हो सकेेगी। आद्योगिक पार्क के स्वीकृत होने से उद्यमियों में हर्ष की लहर है और उद्यमियों द्वारा जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।


comments