कार्यदायी संस्थाएं व्यक्तिगत रूचि लेकर कराएं धनावंटन : जिलाधिकारी
By: Dilip Kumar
3/18/2023 12:18:14 AM
अलीगढ़ से राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद में कार्यदायी संस्थाओं उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ एवं उ0प्र0 आवास विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि धनाभाव में कोई निर्माण कार्य लम्बित नहीं रहने चाहिये, यदि किसी कार्य में धन की आवश्यकता है तो शासन से व्यक्तिगत रूचि लेकर पैरवी करते हुए धन आवंटित कराएं।
डीएम ने यूपीआरएनएसएस एवं आवास विकास परिषद के कार्याे की समीक्षा की
डीएम ने यूनीआरएनएसएस द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि संस्था द्वारा जनपद में 04 कार्य कराए जा रहे हैं। जनपद न्यायालय में ट्रांजिट हास्टल एवं गेस्ट हाउस निर्माण का कार्य धनाभाव में 55 प्रतिशत ही हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने पैरवी कर धनावंटन कराने के निर्देश दिये। वृहद गौ संरक्षण केन्द्र लक्ष्मणगढ़ी का निर्माण पूर्ण कर गत माह हस्तांतरण की कार्यवाही पूरी हो गयी है। जजेज कॉलोनी में पार्क निर्माण में घास एवं इंटरलॉकिंग कार्य शेष है। 38 नग हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का निर्माण कार्य पूर्ण है। डीएम ने निर्देशित किया कि 30 मार्च से पूर्व सभी कमियों को दुरूस्त करते हुए हस्तांतरण की कार्यवाही की जाए, यदि हैण्डओवर की कार्यवाही नहीं होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाए।
जिलाधिकारी ने उ0प्र0 आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड आगरा 03 द्वारा कराये जा रहे कुल 11 कार्यों की समीक्षा में शेखा झील में सोलर पम्प को छोड़कर कराये गये अन्य सुदृढ़ीकरण कार्यों की गुणवत्ता की जांच डीएफओ से कराकर 20 मार्च तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गोधा में बने नवीन थाने के भवन का हस्तांतरण हो गया है, एसएसपी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। रोरावर नवीन थाने में आवासीय भवनों का निर्माण जून 2023 तक पूर्ण करने के आश्वासन पर डीएम ने राराजगी प्रकट करते हुए कहा कि पर्याप्त समय था, अब तक कार्य पूर्ण हो जाना चाहिये था, कार्य पूर्ण न होना आपकी अदूरदर्शिता का परिणाम है। 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पं0 दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में 32 शैय्या वाले 01 वार्ड का निर्माण पूर्ण कर हस्तांतरण करा दिया गया है।
इसी प्रकार जिला चिकित्सालय मंें 42 शैय्या वाले 01 वार्ड का निर्माण पूर्ण है, इस पर डीएम ने 25 मार्च तक हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। थाना मुहआखेड़ा में आवासीय भवनों के निर्माण में 01 वर्ष बाद भी 35 प्रतिशत प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युद्धस्तर पर कार्य कराते हुए निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में पीडी भालचन्द्र त्रिपाठी समेत कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।