जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति/जिला पुनरीक्षण समिति बैठक सम्पन्न
By: Dilip Kumar
3/18/2023 12:21:19 AM
अलीगढ़ से राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति/जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम लीड बैंक मैनेजर केनरा बैंक अनिल कुमार सिंह ने एजेण्डा का विवरण बिन्दुवार करते हुये जिले की प्रगति से कमेटी के सभी सदस्यों को अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा वार्षिक ऋण योजना 2023-24 केनरा बैंक एवं आरसेटी की वार्षिक कार्ययोजना का विमोचन किया गया। वार्षिक कार्य योजना में 9885 करोड़ का लक्ष्य रखा गया। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओ की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी बैंक अपने बचे हुये सभी लक्ष्यों को समय रहते पूरा करें, जिससे जनपद की छवि से समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
सभी बैंक अपने बचे हुये लक्ष्यों को समय रहते पूरा करें, ताकि समाज में जाए सकारात्मक संदेश
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में जनपद प्रदेश में तीसरे स्थान पर
173 मत्स्य पालकों के केसीसी स्वीकृत कर जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर
वार्षिक ऋण योजना 6673.12 करोड़ का ऋण वितरित
पीएम रोजगार सृजन, ओडीओपी एवं खादी ग्रामोद्योग की विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर डीएम ने दी बधाई
जिला अग्रणी मंडल प्रबंधक, केनरा बैंक अनिल कुमार सिंह ने सभी बैंक कर्मियों एवं लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारियो का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि हम सभी का दायित्व है कि जनपद अलीगढ़ की ख्याति ऊँचा करें ताकि बैकिंग उत्पाद को आम जनमानस तक पहुचाया जा सके। एलडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में जनपद प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। वित्तीय समावेशन में 309 बैंक शाखाओं द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री जनधन योजना में 13,76,951 ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 9,29,183, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 3,92,373 एवं अटल पेंशन योजना में अब तक 165236 को लाभान्वित किया गया है।
जनपद में आरसेटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए विभिन्न बैंकों के द्वारा 189 पर स्वीकृति प्रदान करते हुए 150 पर लोन निर्गत किया। मत्स्य विभाग द्वारा 270 के सापेक्ष 173 मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। वार्षिक ऋण योजना में 9605 करोड़ के लक्ष्य के साथ 6673.12 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। जनपद का सीडी रेशियो 51.43 प्रतिशत रहा।
जिलाधिकारी ने कम सीडी रेशियो वाले बैंक समन्वयक को सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए। पीएम स्वनिधि योजना में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ाने के निर्देश के साथ ही कम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बैंक वाले बैंकों को नई रणनीति के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, ओडीओपी एवं खादी ग्रामोद्योग की विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जिलाधिकारी द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर सीडीओ आकांक्षा राना, जॉइंट मजिस्ट्रेट मृणाली जोशी, डीडीएम नाबार्ड, नितिन कुमार, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक शमशुद्दीन, विभागीय अधिकारी एवं बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।