आखिर कब बनेगा सांकरा गंगाघाट पर पक्का गंगाघाट ?

By: Dilip Kumar
3/21/2023 8:06:08 PM

अलीगढ़ से राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। जनपद के सांकरा में गंगा नदी के तट पर पक्के गंगाघाट के निर्माण की मांग को लेकर पिछले दिनों जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति रजि0 के संस्थापक अध्यक्ष विनय यादव ने कहा सांकरा पर अलीगढ़ जनपद का इकलौता गंगाघाट है। दुर्भाग्य कि बात है कि अभी तक पक्का गंगाघाट नही बना है जिसके कारण प्रतिवर्ष गंगा जी गंगास्नार्थियों के डूबने की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि इस घाट पर गंगा स्नान के दौरान महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थान भी नहीं है,जिसके कारण गंगास्नान को आए लोगों को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। इस दौरान कई बार लोगों में लड़ाई भी देखने को मिलती है। फिर भी इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

बता दें, सांकरा को पर्यटन स्थल बनाओ मुहिम के सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति रजि0 अलीगढ़ जनपद के इकलौते सांकरा गंगाघाट पर पक्का गंगाघाट के निर्माण व पन्द्रह सूत्रीय मांगों को लेकर सन 2012 से लगातार संघर्ष कर रही है। इसी संघर्ष का नतीजा है कि बदायूं जनपद को जोडऩे वाला सांकरा पर गंगापुल निर्माण पूरा हो गया लेकिन न0 भूड़ से सांकरा तक व सांकरा से मिठनपुर बदायूं मार्ग का निर्माण न होने से बड़े वाहनों का आवागमन प्रारम्भ नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सांकरा पर गंगापुल के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर एक जनप्रतिनिधि ने 9 जुलाई 2014 में घोषणा करते हुये कहा था कि सांकरा गंगाघाट पर हरिद्वार व ऋषिकेश की तर्ज पर पक्का गंगाघाट बनवाया जायेगा। लेकिन अभी तक सांकरा गंगाघाट पर एक ईंट भी नही लगी है।

इसी से कुपित होकर सांकरा गंगाघाट पर सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति रजि0के बैनर तले अलीगढ़ जनपद के इकलौते सांकरा गंगाघाट पर पक्के गंगाघाट के लिये प्रदर्शन किया। इस अवसर पर धर्मगिरी महाराज सरयुदास, महाराज ठाकुरदास, महाराज वांकेलाल, यदुवंशी पान सिंह, अमित यादव, कुमरपाल, नंदराम, सत्यप्रकाश, पंकज कुमार, शंकर यादव, ईश्वरी सिंह, रामवीर पाठक, खड्गसिंह, इरशाद खां, रामब्रेश, जयवीर सिंह, सौरभ रावत, दिव्या रावत, मनु रावत, भूरी रावत, नेहा रावत मौजूद रहें।


comments