'बेटी की पाठशाला' के होनहार बच्चों को हरसंभव मदद मिलेगी :अभया गुप्ता

By: Dilip Kumar
3/26/2023 12:04:32 PM

नई दिल्ली से कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। बेघर बच्चो की शिक्षा केलिए अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी ने आई आई टी दिल्ली स्थित चल रही 'बेटी की पाठशाला' में एक कदम और बढ़ाया है। उन्होंने साई कॉरपोरेशन क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से उन्हे उच्च शिक्षा तक शिक्षित करने, उन्हे स्वावलंबी बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया जिसमे कई बच्चो ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ । मुख्य रूप से उपस्थित साई कोरप क्रेयेशंस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभया गुप्ता से मुलाकात कर आगे की योजना के विषय में जानकारी दी। सीईओ अभया गुप्ता ने 'बेटी फाउंडेशन' के अध्यक्ष अनुज भाटी की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा शिक्षा की ज़रूरत स्ट्रीट चिल्ड्रन को चाहिए। जिन्हे जल्दी कोई सहारा नहीं देता उनको अनुज भाटी ने शिक्षित करने का बीड़ा उठा रखा है। हमारी भी जिम्मेदारी बन जाती हैं कि अपने सी एस आर फंड से जो हमारा कर्तव्य भी हो जाता है,मदद कर रहें हैं और करते रहेंगे। बच्चो की शिक्षा,वर्दी,पोष्टिक भोजनऔर स्वास्थ की जांच भी हमेशा की जाती रहेगी।। रिट विंग कमांडर सुदेश गुप्ता प्रसिद्ध समाज सेवी जो कई संस्थाओं के माध्यम से जन सेवा करते आ रहे हैं उन्होंने भी अपने स्तर से भी सेवा करने का आश्वासन दिया।


comments