पलवल  : रामगढ़ में रक्तदान कर नेता जी को दी श्रद्धाजंलि

By: Dilip Kumar
1/23/2023 9:48:59 PM

नई दिल्ली से कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में गांव रामगढ़ में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने समस्त ग्रामवासियों के सहयोग एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। शिविर का संतोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, सह संयोजक अल्पना मित्तल, राम प्रसाद तेवतिया, योगेश तेवतिया ने किया। शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी बदन सिंह, डा. कुलदीप सिंह, धीरज, शिव शंकर सिंह, पोप सिंह, महेश मुनीम रामगढ़िया, हरिओम, भगत सिंह तेवतिया, हरकेश ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि देकर किया।

सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ही सबसे पहले जय हिंद का नारा दिया। दिल्ली चलो की आवाज लगाई। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के आह्वान के साथ उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। शिविर संयोजक विकास मित्तल एवं अल्पना मित्तल सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जो कई जिंदगियों को बचाता है। मानवता की सेवा हम सबको किसी न किसी माध्यम से करनी चाहिए। सभी युवाओं को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के आदर्शो को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस तरह के कार्यक्रमों में आगे आना चाहिए, ताकि वह अच्छे रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ व नशे से बचकर रहें।

शिविर में 71 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया जिसमें लगभग 50 रक्तमित्रों ने पहली बार रक्तदान किया। सभी लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अमूल्य योगदान और बलिदान को याद कर उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर डा.प्रमोद सोलकीं, सतीश, मोहन श्याम, मंजु, कुसुम, कमला, मनीष तेवतिया, अशोक तेवतिया, उदयवीर, करण सुरज, राजबहादुर, कृष्ण, रवि, नीलम, रामकिशन आदि ने विशेष सहयोग दिया।


comments