JEE एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट :हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने टॉप किया

By: Dilip Kumar
6/18/2023 12:00:38 PM

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने रविवार को JEE एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिए। हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ टॉप किया है। इसी तरह लड़कियों में हैदराबाद आईटी की नयनकांति नागा भव्य श्री सबसे आगे रहीं। उन्हें 360 में से 298 अंक प्राप्त हुए। इस साल JEE एडवांस्ड की परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 72 स्टूडेंट्स में से 43 हजार 773 ने क्वालिफाई किया। इसमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं। जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए 125 विदेशी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा पास की है।

हैदराबाद: 10432 छात्र

दिल्ली: 9290 छात्र

मुंबई: 7957 छात्र

खड़गपुर: 4618 विद्यार्थी

कानपुर: 4582 विद्यार्थी

रुड़की: 4499 छात्र

गुवाहाटी: 2395 छात्र

टॉप 10 कैंडिडेट्स की कॉमन रैंक लिस्ट

वीसी रेड्‌डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)

रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद)

ऋषि कालरा (आईआईटी रुड़की)

राघव गोयल (आईआईटी रुड़की)

ए वेंकट शिवराम (आईआईटी हैदराबाद)

प्रभाव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली)

बी अभिनव चौधरी (आईआईटी हैदराबाद)

मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली)

एनबी रेड्‌डी (आईआईटी हैदराबाद)

वाई वेंकट मनेंद्र रेड्‌डी (आईआईटी हैदराबाद)


comments