सफाई कर्मी, सफाई कर्मचारी नहीं, स्वच्छता सेनानी हैं : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
By: Dilip Kumar
1/20/2025 7:24:43 PM
महाकुंभ से प्रगति सिंह की रिपोर्ट। महाकुंभ अपने की महिमा अब किसी से छिपी नहीं है। इस समय तीर्थराज संगमनगरी प्रयाग देश विदेश और धर्म समाज और राजनीति राष्ट्रीयता का भी महासंगम बन गया है। महाकुंभ के स्नान से ही इस पावन धरा पर भारतीय राजनैतिक प्रभाव के लोगो का आना प्रारंभ है। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रयागराज महाकुम्भ में अपने प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को प्रयागराज नगर निगम के कार्यालय में स्थापित कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और इसके माध्यम से महाकुंभ मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर की सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम की व्यवस्था को देखा तथा एआई तकनीकी के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम की निगरानी का भी जायजा लिया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेटकर उन्हें सम्मानित किया और उनके कार्यों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव का पत्थर होते हैं। आज पूरा विश्व दिव्य-भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ देख पा रहा है तो इसका सर्वाधिक श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई कर्मचारियों को ही जाता है।
उन्होंने कहा कि ये सफाईकर्मी नहीं, बल्कि स्वच्छता सेनानी हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को किट और ट्रैक सूट भी वितरित किया। इसके साथ ही प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा और महापौर गणेश केसरवानी के साथ स्मार्ट सिटी बिल्डिंग का दौरा किया। नगर निगम के पार्षदगण के साथ केंद्रीय मंत्री खट्टर, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और महापौर गणेश केसरवानी ने नगर निगम का नवनिर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूम देखा। इस दौरान नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने उन्हें कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, शहर की सफाई व्यवस्था, मॉनिटरिंग और कचरा निस्तारण के साथ संचालित एमआरएफ, एआरएफ, बायो सीएनजी और सीएंडडी प्लांट के बारे में जानकारी दी। नगर आयुक्त ने बताया कि प्लांट के जरिए निगम को सालाना 40 लाख रुपए का रेवेन्यू भी प्राप्त हो रहा है। वहीं गीले कचरे का निस्तारण कर सीएनजी बनाया जाएगा। इसका वितरण एओएल और घरों में पाइप के जरिए होगा।
शहर की एआई मॉनिटरिंग और समस्याओं का त्वरित निस्तारण होता देख केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर ने नगर निगम के कार्यों की सराहना की और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 70 किलोमीटर तक मुख्य सड़कों के दायरे को कवर कर स्वच्छ बनाना काबिल-ए- तारीफ़ है। शहर में अतिक्रमण, सड़क किनारे पड़े कूड़े, खराब स्ट्रीट लाइट, आवारा पशुओं की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से की जा रही है। यह अपने आप में अचीवमेंट है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री केंद्रीय सर्विस सेल में पहुंचे और वहां पर चल रहे काम-काज की जानकारी ली। इस दौरान नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा और महापौर गणेश केसरवानी ने केन्द्रीय मंत्री को महाकुंभ-2025 का मोमेंटो भेंट किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर हर सुविधा मुहैया करवाई है। इसमें नगर निगम का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने निगम के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए नगर आयुक्त की पीठ थपथपाई। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।