ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल में एडमिशन 21 जनवरी से प्रारम्भ

By: Dilip Kumar
1/19/2025 8:47:06 PM
बांका

ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल, बांका में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 6 तक एडमिशन प्रारम्भ हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन श्री रविश रोशन ने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 6 तक का एडमिशन 21 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है. चेयरमैन ने बताया कि ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल में छात्रों को सीबीएसई पैटर्न में प्रैक्टिकल और एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग सिखाई जाएगी. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल पूरे 5 एकड़ एरिया में फैला हुआ है और ये देश का पहला स्कूल होगा जहां पर ड्रोन अकादमी के साथ ही बच्चों के लिए इनोवेशन एंड एन्त्रेप्रेंयूर्शिप पर जोर दिया जाएगा. यहां का करिकुलम काफी एक्सक्लूसिव है और 50 से ज्यादा वाइस चांसलर की देख रेख में बनाया गया है.

इस स्कूल के प्रेसिडेंट पद्मश्री से सम्मानित ग्लोबल साइंटिस्ट प्रोफेसर जी.डी. यादव हैं. साइंस से रिलेटेड इनोवेशन एंड करिकुलम का वे खुद देखरेख करेंगे. इस स्कूल में सारे अनुभवी शिक्षकों को तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल एवं विभिन्न शहरों से लाया जा रहा है. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल में पढाई 1 अप्रैल से प्रारम्भ हो जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9939495160 एवं 9971026007 पर कार्यालय में आप सम्पर्क कर सकते हैं.


comments