ऑर्किड्स स्‍कूल ने पहली बार इंटर-स्‍कूल स्‍पोर्ट्स फेस्‍ट यूफोरिया- समर एडिशन शुरू किया

By: Dilip Kumar
5/20/2024 5:15:11 AM
गुरुग्राम

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। ऑर्किड्स स्‍कूल ने पहली बार इंटर-स्‍कूल स्‍पोर्ट्स फेस्‍ट यूफोरिया- समर एडिशन शुरू किया। इस आयोजन में नेशनल बास्‍केटबॉल कोच और भूतपूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी विक्रम गुर्जर, फिटनेस कोच अभिषेक वर्मा और टीन फैशन मॉडल रिशिधा कटना ने शिरकत की। तीन दिन के आयोजन में खेलों का अद्भुत नजारा दिखा, जैसे कि बास्‍केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, स्‍कैटिंग, शतरंज और ताइक्‍वॉन्‍डो।

अपने विचार रखते हुए, विक्रम ने कहा कि यूफोरिया- समर एडिशन 2024 में इन नन्‍हे खिलाडि़यों की प्रतिभा देखना वाकई प्रेरक है। इस तरह के आयोजन न सिर्फ शारीरिक तंदुरुस्‍ती को बढ़ावा देते हैं, बल्कि टीम के साथ काम करने, अनुशासन तथा खेलभावना जैसे महत्‍वपूर्ण मूल्‍य भी सिखाते हैं। स्‍पोर्ट्स फेस्‍ट में नेशनल बास्‍केटबॉल कोच और भूतपूर्व अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी विक्रम गुर्जर, फिटनेस कोच अभिषेक वर्मा और टीन फैशन मॉडल रिशिधा कटना जैसे प्रतिष्ठित‍ पदाधिकारी उपस्थित हुए यूफोरिया- समर एडिशन 2024 में दिल्‍ली एनसीआर क्षेत्र के युवा एथलीटों की बेजोड़ प्रतिभा और खेलभावना दिखी।