मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का सफल समापन, उद्यमी हुए सम्मानित

By: Dilip Kumar
3/26/2024 3:12:22 PM
अलीगढ़

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अलीगढ़ द्वारा मंडल स्तरीय ग्रामोद्योग प्रदर्शनी  08 मार्च से 23 मार्च तक कृष्णांजलि परिसर नुमाइश ग्राउंड में किया गया जिसका बीते शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी द्वारा मंडलीय स्तरीय ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्यरुप से आयोजन के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग एवं माटीकला उत्पादों का अधिक से अधिक के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रकार के विभागीय प्रदर्शनी आयोजन के लिए सराहनीय कार्य के लिए जिला  ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कराने के लिए अवगत कराया गया।

प्रदर्शनी में उद्यमियों के द्वारा लगाए गए अपने-अपने निशुल्क आवंटित स्टॉलों पर उत्पादित उत्पादों एवं उनकी बिक्री को अधि से अधिक प्रोत्साहन हके लिए जिला विकास अधिकारी एवं संजीदा बेगम द्वारा समस्त उद्यमियों का स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया साथ ही परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय के अधीनस्त कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा प्रदर्शनी अवधि में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्मृतिचिन्ह् एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर आरएस भदौरिया, पंकज कुमार, संतोष सिंह, सुरेंद्र शर्मा, गजेंद्र सिंह,संजीव कुमार,संघप्रिय, ऋषि कुमार,लल्लू सिंह, सुरेंद्र शर्मा, राजपाल आर्य, खादी मंत्री आरके शर्मा, जगदीश प्रसाद, सलामत अली, जान मौहम्मद, हरपाल सिंह, सुमित आदि लोग उपस्तिथ रहे।


comments