वित्तीय वर्ष 2024में ऋण वितरण अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा:कपूर

By: Dilip Kumar
4/20/2024 1:52:47 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत के अग्रणी ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण बिजनेस में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। ऋण वितरण 23% से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें गृह ऋण (होम लोन) सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। गृह ऋण सेगमेंट वित्तीय वर्ष 2023 के 27,798 करोड़ के मुकाबले 22% से अधिक बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 33,918 करोड़ रुपये रहा।

वित्तीय वर्ष 2024 में संपत्ति पर ऋण (लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी) वितरण लगभग 24,776 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 22,456 करोड़ के मुकाबले 10.33% ज्यादा है। इसके साथ व्यापार ऋण सेगमेंट में बेहतरीन 32% की वृद्धि दर्ज हुई, और वित्तीय वर्ष 2023 के 5,255 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 6,927 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा व्यक्तिगत ऋण और अन्य लोन सेगमेंट में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

वर्ष 1991 में सिटी बैंक के डीएसए (डायरेक्ट सेल्स एसोसिएट) के तौर पर स्थापित हुई एंड्रोमेडा भारत के सबसे बड़े ऋण वितरण फर्म के तौर पर उभरी है। कंपनी के विस्तृत ऋण पोर्टफोलियो में गृह ऋण, संपत्ति पर ऋण, व्यक्तिगत ऋण, व्यापार ऋण और अन्य ऋण उत्पाद शामिल हैं। ऋणों के अतिरिक्त एंड्रोमेडा (अपनी समूह कंपनियों के माध्यम से) बीमा और म्युक्चुअल फण्ड वितरण भी करती है। इन कार्यों के जरिए कंपनी का उद्देश्य अपने एजेंटों, कर्मचारियों और ग्राहकों को सभी वित्तीय सेवा उत्पाद एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है।

एंड्रोमेडा के ऋण पोर्टफोलियो में वित्तीय वर्ष 2018-19 से वित्तीय वर्ष 2023-24 के बीच पांच गुने की जबरदस्त वृद्धि देखी गई है, और 15,333 करोड़ रुपये की तुलना में 75,397 करोड़ रुपये हो गया है। एक महत्वपूर्ण वृद्धि वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही के दौरान अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में दर्ज हुई, साथ ही वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा बड़ी रकम के व्यक्तिगत ऋण की मांग में भी ऐसी ही वृद्धि देखी गई।

एंड्रोमेडा ने पूरे देश में नई शाखाएं खोलकर अपनी उपस्थिति को बढ़ाया है। 100 से ज्यादा शहरों और कस्बों में उपस्थिति के साथ कंपनी की आगे के लिए भी महत्वाकांक्षी विस्तार योजना है। मार्च 2024 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने शाखा नेटवर्क का पिछले साल के 350 शाखाओं से बढ़ाकर 470 शाखाओं तक विस्तार किया है।
25000 एजेंट के साथ उत्साहित है ,वही भविष्य में श्री कपूर को पूरे भारत में एजेंटों की संख्या में वृद्धि, कई उत्पादों में संवितरण में बढ़ोतरी, देश भर में शाखा नेटवर्क के विस्तार और टियर-2 एवं 3 शहरों में सुदृढ़ उपस्थिति की उम्मीद है।


comments