संगीता सिंह ने आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ का संभाला कार्यभार
By: Dilip Kumar
1/21/2025 11:03:05 PM
नवागत आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह ने मंगलवार को मण्डलायुक्त अलीगढ़ के तौर पर पदभार ग्रहण किया। संगीता सिंह 2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह इससे पूर्व वह जनपद सुल्तानपुर में बतौर जिलाधिकारी प्रशासनिक सेवाएं दे चुकी हैं और विगत लगभग 06 वर्ष से आयुष्मान भारत: जन आरोग्य योजना में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत रही हैं। आपके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में लगभग 5.18 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिसके माध्यम से 55 लाख से अधिक लोग 8800 से करोड़ से अधिक धनराशि का चिकित्सकीय लाभ ले चुके हैं और 6000 से अधिक चिकित्सालय इस योजना में सम्बद्ध हैं।
नवागत कमिश्नर संगीता सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद कमिश्नरी सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता की। उन्होंने कहा कि ताला, तालीम और अदब के शहर अलीगढ़ में शासन की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना, नगर निगम एवं एडीए के आपसी समन्वय से सुचारू यातायात एवं जल निकासी का वैज्ञानिक समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। कमिश्नर ने कहा कि उन्हें मण्डल में अच्छी टीम मिली है और आपसी समन्वय से शासकीय योजनाआंे को प्राथमिकता व पारदर्शिता से धरातल पर उतारा जाएगा। अन्त में अपर जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।