संजीव रंजन ने संभाला जिलाधिकारी का चार्ज, बोले- जनसमस्याओं का समय से निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता
By: Dilip Kumar
1/21/2025 10:59:50 PM
राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में प्रेस संवाददाताओं से भंेट वार्ता कर सभी से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वह मूल रुप से बिहार राज्य के नालंदा जिले के निवासी और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और आईआईटी धनवाद से बी-टेक किये है। संभल जिला उनका जिलाधिकारी के रूप में पहला, सिद्धार्थनगर दूसरा, प्रतापगढ़ तीसरा जनपद रहा एवं चौथे जनपद के रूप में उन्हें अलीगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है। वह इसके पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के साथ ही कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट व सहारनपुर के सीडीओ का दायित्व भी निभा चुके है। उनकी व्यक्तिगत रूचि बागवानी एवं फोटोग्राफी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें अलीगढ़ वासियों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। शासन द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओं को पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुॅचाना, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ ही जनसमस्याओं, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा। प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहित के विकास कार्यों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा कराएंगे। यदि कहीं अन्तर्विभागीय समन्वय की कमी महसूस होगी तो उसे दूर कराया जाएगा।
संवाददाताओं से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि अलीगढ़ महानगर होने के साथ ही यहां बड़े भू-भाग पर कृषि कार्य भी होता है। नगरीय क्षेत्र के साथ ही दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। किसानों बन्धुओं से जुड़े तमाम प्रकार के मामलों का हरसंभव हल ढ़ृूढ़ा जाएगा। भेंट वार्ता के दौरान संवाददाताओं ने शहर में यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, जलभराव, यातायात के नियमों का पालन कराने, साफ-सफाई समेत अन्य मामलों की तरफ भी जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षण कराया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, अपर जिला सूचना अधिकारी मनोरमा सिंह समेत पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।