श्रीराम मोबिलिटी बुलेटिन : जून 2024 में पुराने वाणिज्यिक ट्रक की कीमतों में तेजी देखी गई

By: Dilip Kumar
7/13/2024 10:18:32 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। श्रीराम मोबिलिटी बुलेटिन का जुलाई-2024 माह का बुलेटिन आज जारी हुआ जिसमे देश के लॉजिस्टिक और ऑटोमोबाइल सेक्टर की वर्तमान स्थिति का गहन डेटा दिया गया है। जून-2024 में मोटर कार की बिक्री में 9% की गिरावट आई। इस दौरान पेट्रोल-डीजल की खपत में 5% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि सालाना आधार पर खपत देखें तो जून में पेट्रोल की खपत 4% और डीजल की खपत में 1% की बढ़ोतरी हुई है। ट्रक की बात करें तो मुंबई-कोलकाता-मुंबई रूट में ट्रक के किराए में 2.6% की बढ़ोतरी हुई है लेकिन कोलकाता-गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर किराए में 4.1% की गिरावट आई। कमर्शियल वाहनों की बिक्री की बात करें तो 7.5 टन से 16 टन के वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 7% की बढ़ोतरी हुई और 31-36 टन के वाहनों की बिक्री 43% ज्यादा रही।

फास्टैग के माध्यम से टोल संग्रह 2% बढ़े जबकि राशि के आधार पर यह बढ़ोतरी 7% की रही। मई महीने में एक राज्य के अंदर ई-वे बिलों के सृजन में महीने-दर-महीने 8% वृद्धि देखी गई और वही दो राज्यों के बीच लेनदेन के लिएई-वे बिलों के सृजन में महीने-दर-महीने 5% वृद्धि देखी गई। वाईएस चक्रवर्ती, एमडी व सीईओ, श्रीराम फाइनेंस ने जून -2024 के बुलेटिन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अब नई सरकार का गठन हो गया है और मानसून के भी गति पकड़ने की उम्मीद है जिससे कारोबारी जगत को उम्मीद है कि सरकारी नीतियां आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेंगी। सड़क यातायात, वाहन की बिक्री में आई मंदी बिलकुल अस्थाई है।“ श्रीराम फाइनेंस का मानना है कि खरीफ सीजन की पैदावर से ट्रेलर, वाणिज्यिक और कृषि कार्य में उपयोग में आने वाले ट्रेक्टर की बिक्री में बढ़ोतरी होगी। 


comments