जेक्सन ग्रीन को दुनिया में विस्तार के लिए फर्स्ट अबुधाबी बैंक से मिली 296 करोड़ की क्रेडिट सुविधा

By: Dilip Kumar
7/23/2024 5:55:24 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नवीनीकृत ऊर्जा में बदलाव के प्लेटफार्म जेक्सन ग्रीन एनर्जी ने फर्स्ट अबुधाबी बैंक (मुंबई) से 296 करोड़ रुपए की क्रेडिट सुविधा हासिल की है। कंपनी इस धन का उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के लिए करेगी। उज्बेकिस्तान दुनिया का पहला देश होगा जिसे कंपनी के आने वाले प्रोजेक्ट सोलर फोटोवोल्टिक (पीवी) और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा।

कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय स्तर विस्तार योजना में मध्य-पूर्व, अफ्रीका कॉमनवेल्थ के स्वतंत्र देश (सीआईएस) और यूरोप शामिल है। बैंक से ताजा क्रेडिट फैसिलिटी से कंपनी उज्बेकिस्तान के नवीनीकृत ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखने में सफल होगी। कंपनी वहां एक 250 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट और 63 मेगावाट/ 126 एमडब्ल्यूएच के एकीकृत बैटरी स्टोरेज सिस्टम के निर्माण और इंस्टालेशन का काम करेगी। यह सबसे पहला प्रोजेक्ट उज्बेकिस्तान के बुखारा में स्थित है। इस प्रोजेक्ट के जरिए यह देश टिकाऊ ऊर्जा के इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर मुड़ेगा।

इस पार्टनरशिप पर टिप्पणी करते हुए जेक्सन ग्रीन के मुख्य वित्तीय अधिकारी चंदन गोस्वामी ने कहा, "अबुधाबी बैंक के मिल रहे सहयोग से कंपनी विविध बाजारों में अपनी पैठ बनाने और टिकाऊ ऊर्जा के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं के अवसरों को भुनाने में सफल रहेगी। उज्बेकिस्तान में प्रस्तावित प्रोजेक्ट कंपनी की यूटिलिटी आधारित नवीनीकृत एनर्जी प्रोजेक्ट के क्षेत्र में महारथ हासिल करने के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कंपनी देश और दुनिया दोनों जगह अपनी इस महारथ का प्रदर्शन करना चाहती है। यह हमारी स्वच्छ ऊर्जा समाधान को बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी नवीनीकृत एनर्जी के क्षेत्र में वैश्विक साझेदारियां बनाने पर भी ध्यान दे रही है।'

फर्स्ट आबुधाबी बैंक इंडिया के कार्यकारी निदेशक निषाद कुलकर्णी कहते हैं, "नवीनीकृत एनर्जी क्षेत्र में जेक्सन ग्रीन द्वारा किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे विस्तार कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करना करना हमारे लिए प्रसन्नता की बात है। कंपनी को दी गई क्रेडिट सुविधा टिकाऊ ऊर्जा के उपायों के लिए धन उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है साथ ही इसके जरिए हम हरित भविष्य की ओर बदलाव में अपना सहयोग दे रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि जेक्सन ग्रीन अपनी महारत और अनुभव के बल पर वैश्विक स्तर पर अपने प्रोजेक्ट में सफलता हासिल करेंगे।'


comments