समृद्धि कॉन्क्लेव 2025 -भारत मंडपम में भारत का पहला लोन और बिज़नेस एक्सपो 2025
By: Dilip Kumar
7/11/2025 8:21:01 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। जैसे-जैसे भारत 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर बढ़ रहा है, "विकसित भारत" के दृष्टिकोण के साथ यह जरूरी हो गया है कि हम अपनी आर्थिक रणनीतियों को पुनः परिभाषित करें, प्रमुख विकास क्षेत्रों की पहचान करें, और ऐसी तकनीकी नवाचारों को अपनाएं जो हमारे भविष्य को आकार देंगे।एहनकोंकलेव भारत मण्डम्प मे 1 से 3अगस्त 2025 तक चलेगा। इसी राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत, समृद्धि कॉन्क्लेव 2025- भारत का पहला लोन और बिज़ एक्सपो एक उत्प्रेरक मंच के रूप में सामने आ रहा है, जो 1 से 3 अगस्त 2025 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होगा। यह कॉन्क्लेव वित्तीय समावेशन और उद्यमशीलता को नया जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।
संयुक्त रूप से आयोजितःइस कोनकलेव मे हमारा मकसद उस लाइन मे खडे व्यक्ति के लिये उसके भविष्य क़ो उज्जवल बनाना उसे स्वावलम्बी बनाना है यह कहना था पूर्व बैंकर, सहयोगी राजीव दूबे का, उन्होंने बताया कि हमारा मकसद लोगों कि जीवन शेलो क़ो बदलना और जहाँ लोग नौकरी के लिए भाग दौड़ कर रहें है उन्हें व्यापारिक लोन देकर, उसे आत्मनिर्भर बनाना और लोगो क़ो भी स्वावलम्बी बनाना है।