क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ विधायक ने की बैठक, दी चेतावनी
By: Dilip Kumar
8/4/2025 3:34:40 PM
राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। जनपद के अकराबाद के गांव शाहगढ़ में अंबेडकर पार्क में लगे बोर्ड को उखाडने के आरोप में जाटव समाज के लोगों द्वारा बुधवार को एक ठाकुर परिवार के साथ की गई अराजकता को लेकर क्षेत्रिय विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह ने बृहस्पतिवार को गांव शाहगढ़ पहुंच कर क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ एक बैठक की तथा पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। विधायक रवेंद्र पाल सिंह ने बैठक में मौजूद क्षत्रिय समाज के लोगों से कहा कि इस तरह एक जातीय विशेष के उपद्रवियों द्वारा ठाकुर परिवार के साथ अराजकता की गई है। उसमें पुलिस सीसीटीवी कैमरे आदि जानकारियां के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। क्षत्रिय समाज के लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी तरफ से कानून व्यवस्था खराब न करें। क्यों कि जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है, वह किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।