राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। अलीगढ़ में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। वारदात को प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया। उसके दोनों हाथ बांधे दिए, फिर पेट पर धारदार हथियार से हमला किया। शव की पहचान न हो इसके लिए उसके शरीर पर तेजाब उड़ेल दिया। इसके बाद लाश को बंद पड़े ईंट भट्ठे में फेंककर भाग गया। इसके बाद दोनों भाग निकले। 2 अगस्त को उसकी लाश मिली। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने की। परिजनों ने पत्नी तबस्सुम, उसके प्रेमी दानिश पर हत्या का आरोप लगाया है। DSP धनंजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मृतक यूसुफ के पिता भूरे खां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका बेटा 29 जुलाई को घर से काम पर गया था और फिर लौटकर नहीं आया। वह मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। परिजन कई दिनों तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजनों ने छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई कुछ दिन बाद पुलिस को सूचना मिली कि कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, जो बुरी तरह से तेजाब से जला हुआ था और ईंट-भट्टों के बीच पड़ा था। शव में कीड़े पड़ चुके थे।
पुलिस ने शव की शिनाख्त यूसुफ के रूप में की. जांच में सामने आया कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई। इसके बाद पुलिस ने पत्नी की कॉल डिटेल खंगाली तो एक नंबर ऐसा मिला, जिससे लगातार बात हो रही थी। इसके बाद पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। जबकि उसका प्रेमी फरार है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
MATTER, India’s electric mobility pioneer, today announced the nationwide launch ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भाजपा शासित राज्यों में धर्मांतरण कानूनों का दु ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। मेरा युवा भारत, दक्षिणी दिल्ली द्वारा सृष्टि यू ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। मेरा युवा भारत, जिला नई दिल्ली (युवा कार्यक्रम ..Read More
वृक्ष एक संगठन फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा की अपनी निरंतर पहल के तहत आयोजित निःशुल् ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट ..Read More
दक्षिणी दिल्ली के आया नगर क्षेत्र के प्राचीन शिव शक्ति धाम मंदिर में हर वर्ष की भाँति ..Read More
आज जब भारत में समान प्रतिनिधित्व का प्रश्न गहन विमर्श का विषय बना हुआ है, ऐसे समय में ..Read More
अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस के मौके पर दुनिया में पहली बार की गई एक अनोखी रिसर्च से स ..Read More