पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन, प्रेमी संग मिलकर कर दिया काम तमाम

By: Dilip Kumar
8/4/2025 8:11:34 PM
अलीगढ़

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। अलीगढ़ में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। वारदात को प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया। उसके दोनों हाथ बांधे दिए, फिर पेट पर धारदार हथियार से हमला किया। शव की पहचान न हो इसके लिए उसके शरीर पर तेजाब उड़ेल दिया। इसके बाद लाश को बंद पड़े ईंट भट्ठे में फेंककर भाग गया। इसके बाद दोनों भाग निकले। 2 अगस्त को उसकी लाश मिली। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने की। परिजनों ने पत्नी तबस्सुम, उसके प्रेमी दानिश पर हत्या का आरोप लगाया है। DSP धनंजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मृतक यूसुफ के पिता भूरे खां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका बेटा 29 जुलाई को घर से काम पर गया था और फिर लौटकर नहीं आया। वह मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। परिजन कई दिनों तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजनों ने छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई
कुछ दिन बाद पुलिस को सूचना मिली कि कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, जो बुरी तरह से तेजाब से जला हुआ था और ईंट-भट्टों के बीच पड़ा था। शव में कीड़े पड़ चुके थे।

पुलिस ने शव की शिनाख्त यूसुफ के रूप में की. जांच में सामने आया कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई। इसके बाद पुलिस ने पत्नी की कॉल डिटेल खंगाली तो एक नंबर ऐसा मिला, जिससे लगातार बात हो रही थी। इसके बाद पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। जबकि उसका प्रेमी फरार है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

 

 




comments