गढ़ी सोना में धरना जारी : एक मांग पर जल निगम ने शुरू किया काम, खुशी की लहर
By: Dilip Kumar
8/4/2025 8:42:08 PM
राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। आगरा शमसाबाद मार्ग स्थित ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम गढ़ी सोना में पिछले 2 अगस्त से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अकबरपुर चौराहे पर धरना दिया जा रहा है जिसमें मुख्य मांग गढ़ी सोना की अकबर पुर चौराहे से कप्तान सिंह लोधी के मकान से गढ़ी सोना से लिंक मार्ग श्यामों तक 1300 मीटर रोड को बनाने के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता अमित कुमार कटारिया ने बनवाने की जिम्मेदारी ले ली है जिसमें विभाग ने कुछ गिट्टी भेज दी है तथा जेसीबी से रास्ते का समतलीकरण भी किया जा रहा है। अभी जल निगम से कोई शिकायत नहीं है। क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर पैदा हो गई है।
इस गढ़ी सोना गांव में रिश्तेदारों का आना जाना भी बंद हो चुका था। इसी गांव के नजदीक 12 विद्यालय भी हैं, बच्चों को इन विद्यालयों में पढ़ने के लिए आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है। अब चार मांगे शेष रह गईं है। हाट मोहल्ले के जर्जर हाट स्थल श्यामों, ग्राम गढ़ी सोना स्थित घूरेलाल के मकान से महारानी अवंती बाई इंटर कॉलेज श्यामों तक सीसी निर्माण, गढ़ी सोना के रूप सिंह के घर से अकबरपुर ब्रह्म नगर लिंक मार्ग तक सीसी निर्माण कराने की मांग है।
धरने में सर्व रमन लाल, चंद्रभान सिंह,कप्तान सिंह, वीपी सिंह प्रधानपति, केदार सिंह, रामबाबू, वरुण,ओमप्रकाश, फौरन सिंह, मुरारी लाल, लोकेश अरेला, सोनू, सुनील, पीयू छात्रा, कन्हैया लाल बघेल, निहाल सिंह लोधी, राकेश बघेल, दिमान सिंह, नानक चंद, बदन सिंह, चेतराम, मुन्ना लाल राजपूत, प्रीति, अमर सिंह, सोनू, मनीष कुमार, रवि कुमार, कुलदीप सिंह लोधी,,डॉक्टर अशोक अरेला,अजय दिवाकर,राकेश दिवाकर,दिनेश चंद तोमर ,डूंगर सिंह शाक्य,गुड्डू,युवराज सिंह आदि उपस्थित थे ।अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के जिला प्रवक्ता समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता अमित कुमार कटारिया का आभार व्यक्त किया है ।शेष कामों को जल्द से जल्द बीडीओ महोदय तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कराए जाने की अपील की है