By: Dilip Kumar
4/1/2025 12:13:30 AM
नई दिल्ली

नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग तेज हो गई है. वहां पर जो आंदोलन शुरू हुआ है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि हिंदू राष्ट्र बनने के बाद ही ये शांत हो पाएगा. 28 मार्च से ही शहर शहर प्रदर्शन जारी है.. हिंदू राष्ट्र के नाम पर जो चिंगारी भड़की है, वो कभी भी ज्वालामुखी बनकर फूट सकती है.

हिंदू राष्ट्र की मांग के लिए नेपाल के हिंदुओं ने मानो ऐलान ए जंग कर दिया है. नेपाल के भ्रष्टतंत्र के खिलाफ आम आदमी का गुस्सा ऐसा भड़का है कि नेपाल का तख्त हिल गया है. भीड़ में ऐसा आक्रोश है कि इस बार मानो तख्तापलट तय है. लगातार तीन दिन से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. राजशाही की मांग को लेकर जली ये ज्वाला शांत नहीं होती दिख रही है.

 


comments