श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में दो दिनों का एनुअल फेस्ट “सृजन”
By: Dilip Kumar
4/4/2025 2:27:42 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में 3 मार्च 2025 को दो दिनों का एनुअल फेस्ट “सृजन” का आरंभ हुआ। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में चिराग पासवान, कैबिनेट मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहें। स्मृति चिह्न और पौधा देकर प्राचार्या प्रो. साधना शर्मा जी, संयोजिका डॉ. प्रभा राणा और सह-संयोजिका डॉ. चयनिका उनियाल ने मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर मनमोहक संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ ही इस रंगारंग कार्यक्रम का शानदार आग़ाज़ हुआ।
प्राचार्या ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए सभी का स्वागत किया। प्राचार्या ने अपने संबोधन में मधुमक्खी की एक प्रेरक कहानी सुनाते हुए छात्राओं को अपने हुनर में माहिर बनने की बात की जिसे कोई दूसरा आपसे ले नहीं सकता। मुख्य अतिथि चिराग पासवान जी ने आयोजकों और छात्र संघ को आमंत्रण के लिए आभार प्रकट किया और छात्राओं को कॉलेज जीवन को भरपूर जीने, पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय रहने की बात की। इससे अनुभव और महत्वाकांक्षाओं को विस्तार मिलता है। महत्त्वाकांक्षी बनने से ही जीवन के उतार चढ़ाव के बीच उपलब्धियों को हासिल किया जा सकता है। जो अपने सपनों को अपना प्रोफेशन बनाते हैं वे न केवल सफल होते हैं बल्कि एक सार्थक जीवन की ओर बढ़ते हैं। देश और दुनिया की आधी आबादी स्त्रियाँ अपने आप में सशक्त होती हैं और उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं और यदि विकसित भारत का निर्माण होना है तो इसी आधी आबादी के श्रम और प्रयास से होना है।
अंत में सभी उपस्थित अतिथियों, आयोजकों , स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आए श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए दो दिन चलने वाले कई इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं की शुरुआत की घोषणा की। समानांतर रूप से चले कई इवेंट्स डिबेट संवादिका, नुक्कड़ नाटक हल्ला बोल, डांस सोसायटी थिरकन में कई कॉलेज से लगभग 25 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। डांस इवेंट में महराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने तीनों प्राइज जीते और डिबेट में पीजीडीएवी ईवनिंग ने जीत हासिल।