हरिद्वार, चंडी माता दर्शन कर श्रद्धालुओं का दल मुफ्त यात्रा करके वापस आया : अनिल गुप्ता 

By: Dilip Kumar
4/4/2025 8:12:51 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से फिर यात्रियों का एक दल 3 मार्च को एक बस और गाड़ी द्वारा हरिद्वार, चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर दर्शन को रवाना हुआ और 4 मार्च को वापसी, मुफ्त यात्रा के साथ खान पान का भी विशेष प्रबंधक संस्था की ओर से किया जाता है।  यह पावन यात्रा आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विख्यात समाज सेवी अनिल गुप्ता महीने मे दो बार विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा गरीब बुजुर्गों, और जरूरत मंदो को समय समय पर करवाते रहते हैं। अनिल गुप्ता विख्यात समाज सेवी नें बताया कि महाकुम्भ मे जहाँ त्रिवेणी का स्नान करने लोग जाते हैं वहीं,हरिद्वार में स्नान, पूजा अर्चना करना अपने स्वर्गीय पुण्य आत्माओ को मोक्ष मिले इस लिये भी यहाँ का महत्व बहुत ज्यादा हो जाता हैं।

अनिल गुप्ता नें बताया कि हरिद्वार, चंडी माता दर्शन कर श्रद्धालू मंशा देवी मंदिर व आस पास के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सभी ख़ुशी ख़ुशी वापसी भी आ गये। उन्होंने कहा कि अभी तक लाखों भक्तों को कई धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा करवा चुके हैं और लगातार जारी हैं आगे कई महीनों तक यात्रियों को इंतजार करना होता हैं भारी संख्या मे लोग अपना रजिस्ट्रेशन पुष्प विहार कार्यालय आकर करवाते हैं वहीं उनकी सुविधानुसार और धर्मशाला मे रहने के भी विशेष प्रबंध किये जाते हैं। आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष विख्यात समाज सेवी अनिल गुप्ता नें कहा कि बुजुर्गों,गरीबों को मुफ्त यात्रा कराने से मन को शांति मिलती हैं, उन्हीने बताया कि जनसेवा से महीने मे दो बार बुजुर्गों, गरीबों को बस,रेल द्वारा मुफ्त धार्मिक यात्रा के लिए भेजते हैं।

विख्यात् समाजसेवी अनिल गुप्ता आदित्य केयर एन्ड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गत कई वर्षो से समाज के हर वर्ग के लिये सेवा भाव से कार्य कर रहे है, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा,विधवाओ को सम्मान, वहीं धार्मिक स्थलों पर बुजुर्गों को मुफ्त यात्रा करवाना लगातार जारी है। उन्होंने बताया की शिर्डी सिंगनापुर, खाटू श्याम बाबा, नौ दुर्गा देवियो, वृन्दावन, के मुफ्त दर्शन, समय समय पर खेल प्रतियोगिता भी करवाते है।


comments