SPM College : फेस्ट के दूसरे दिन विकसित भारत के लक्ष्य में योगदान देने का आह्वान 

By: Dilip Kumar
4/4/2025 8:06:00 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय के एनुअल फेस्ट 'सृजन' के दूसरे दिन 4 अप्रैल 2025 को छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा उपस्थित रहे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी स्मृति में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन करने के साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के योगदान को भी याद किया। उत्सव मानने के साथ ही युवा पीढ़ी को जागरूक बनने और अपने सपनों के साथ ही विकसित भारत के लक्ष्य में योगदान देने का आह्वाहन किया। उन्होंने भारत सरकार की कई आर्थिक, सामरिक, राजनीतिक, विदेश संबंधी नीतियों एवं निर्णयों की विस्तार से चर्चा की। युवा पीढ़ी को इनकी महत्ता समझनी चाहिए।

दूसरे दिन के एक अन्य कार्यक्रम में संसद सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए। इन्होंने कॉलेज की मैगजीन 'श्यामा' का भी इस अवसर पर विमोचन किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनकी ऊर्जा से ही देश का सुंदर भविष्य संभव है। कॉलेज फेस्ट केवल मनोरंजन के लिए नहीं होता बल्कि अपने नेतृत्व को पहचानने और मिलकर लक्ष्य को हासिल करने की सीख भी देता है। फेस्ट सामूहिकता की ताकत बताता है।


comments