कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का दिनांक 6 अप्रैल 2025 रविवार को भव्य शुभारंभ कार्यक्रम ‘आगमन’ स्कूल के कैंपस में सम्पन्न हुआ. ‘आगमन’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे सम्मिलित हुए. प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली देश के तीन सबसे बड़े सरकारी संस्थान NAAC, NBA और NETF के चेयरमैन हैं. दिल्ली से बांका आकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने कहा कि ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल इस क्षेत्र की जरूरत थी और इसे ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल की स्थापना से अब पूरा किया गया है. अगर शिक्षा का समग्र विकास करना है तो ग्रामीण भारत में अच्छे एजुकेशन का विकास करना होगा. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल इस अभधारणा को पूरा करता है. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल की स्थापना और 50 से ज्यादा वाइस चांसलर एडवाइजरी बोर्ड में होना, नए नए कांसेप्ट का ग्रामीण क्षेत्र में आना ये एक शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि जो भी इनोवेटिव कॉन्सेप्ट्स ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के करिकुलम में पढाया जा रहा है ये अद्भुत है और जो आज देश की चुनिंदा स्कूलों में ही पढाया जा रहा है. प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे अपने संबोधन में कहा कि अपार आईडी अब स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में जरूरी हो गया है. और इसे आधार कार्ड की ही तरह कोई भी बनवा सकता है. अपार आईडी के जरीए सभी तरह ही शैक्षणिक जानकारियां एक एक कार्ड में केन्दित होगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व की नामी विश्वविद्यालय शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के जुड़े हुए है. मुझे विश्वास है कि यह स्कूल इस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगा. साथ ही क्वालिटी एजुकेशन को हमेशा आगे रखेगा. यहां पर विशेष रूप से टेक्नोलॉजी फोकस एजुकेशन और एन्त्रेप्रेंयूर्शिप फोकस एजुकेशन पर बल दिया जा रहा है. शोभित यूनिवर्सिटी ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के साथ मिलकर काम करेगा. कार्यक्रम में पुणे के सबसे पुराने एंव प्रतिष्ठित ग्रुप ASM ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स के चेयरमैन डॉ. संदीप पचपांडे ने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी को ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल बढ़ावा दे रहा है और ये अद्भुत है. जो टेक्नोलॉजी देश के कुछ चुनिंदा स्कूलों मे वो यहां ग्रामीण भारत में होना खास है और ये बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन को बढ़ावा देगा. ड्रोन एकेडमी खुलना, नए नए कांसेप्ट का लाना शिक्षा के लिए अलख जगाएगा. कार्यक्रम में बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रो. डी. आर. सिंह ने कहा कि एग्रीकल्चर के क्षेत्र में जो भी इनोवेशन है वो स्कूल अपने करिकुलम में डाले हुए है और हम स्कूल को मॅनेजमेंट को इसके लिए बधाई देता हूं. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी अपना पूरा सहयोग ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल को देगा. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के बच्चों को यूनिवर्सिटी में बुलाकर सारे एग्रीकल्चर इनोवेशन को देखाएंगे. झारखण्ड राय यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. पियूष रंजन ने कहा कि स्कूल का करिकुलम बनाने में कई दिग्गज शिक्षाविदों की मेहनत है जो अब रंग लायी है. शुभारंभ कार्यक्रम के अंत में ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन श्री रविश रोशन ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे अतिथि पांच राज्यों से यहां आए. इसके लिए बांका उनका सदा आभारी रहेगा. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का शुभारंभ कार्यक्रम सफल रहा और करीब 500 से ज्यादा लोग मौजूद रहे.
उडुपी श्रीकृष्ण मठ में चल रहे विश्व गीता पर्याय के अंतर्गत श्री पुत्तिगे श्रीकृष्ण मठ ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। BMW Group India ने गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। मैनेज्ड ऑफिस स्पेस क्षेत्र की तेज़ी से बढ़ती कं ..Read More
भारत के एक सबसे भरोसेमंद और अभिनव कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल ब्रांड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष ..Read More
SquadStack.ai, a pioneer in Al-led sales and CX transformation, today announced the la ..Read More
The Associated Chambers of Commerce and Industry of India (ASSOCHAM) has submitted its ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली के प्रेस क्लब में असम सहित पूर्वोत् ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में खरीदारी ..Read More