ओमेगा सेकी मोबिलिटी : महिलाओं क़ो दिए इलेक्ट्रीक ऑटो, बनेगी आत्मनिर्भर
By: Dilip Kumar
4/9/2025 8:06:27 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। सस्टेनेबल परिवहन की दुनिया में मशहूर ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) की खास पहल करते हुए नारी शक्ति महिला कल्याण चैरिटेबलट्रस्ट के साथ समझौता किया,इसके तहत परिवहन कारोबार में महिलाओं को भागीदार बनाना है। महिला सशक्तिकरण के इस अभूतपूर्व प्रयास में ओएसएम पूरे भारत की महिला ड्राइवरों के लिए खास डिजाइन के 2500 पिंक ऑटो रिक्शा पेश करेगी। इससे महिलाओं के लिए रोज़गार बढ़ेंगे और यात्रियों के लिए लास्ट-माइल कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।
इस करार से उत्साहित ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा- ‘‘ओमेगा सेकी मोबिलिटी में हम परिवहन का स्वच्छ और ऐसा साधन देने में विश्वास करते हैं जिससे सब का विकास हो। ‘नारी शक्ति’ से इस करार का प्रभाव हमारी सीएसआर पहल से कहीं अधिक दूरगामी है - यह समाज में बड़े बदलाव की दिशा में एक कदम है। महिलाओं को सामान्य और विशेष अर्थ में ड्राइवर की सीट में बैठा कर हम उन्हें न सिर्फ़ वाहन चलाने का अधिकार दे रहे हैं बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता, सम्मान की जिन्दगी और अभूतपूर्व अवसर दे रहे हैं।’’
नारी शक्ति महिला कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती सफीना जोसेफ ने इस संबंध में कहा, ‘‘नारी शक्ति महिला कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम समर्पण भाव से कर रहा है। हम महिला सदस्यों के बीच प्रधानमंत्री योजना जैसी सरकारी पहलों को सफल बनाने में जुटे हैं। श्रीमती जोसेफ ने इस सहयोग संबंध पर कहा, ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ इस साझेदारी से हम सही अर्थों में एक नया दौर शुरू सकते हैं - महिलाओं को रोजगार और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान दे सकते हैं।
पिंक ऑटो से न सिर्फ ड्राइवर महिलाओं की जिन्दगी बदलेगी बल्कि अन्य अनगिनत महिलाएं भी बड़े-बड़े सपने सच करने के लिए उत्साहित होंगी।’’
मारवहा स्टूडियो के संस्थापक़ विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी और नारी शक्ति ने यह पहल कर सब के विकास, महिलाओं के लिए समानता और भविष्य में सतत विकास का इरादा मजबूत कर लिया है।