तारों के जंजाल से सदर बाजार में हो सकता है बड़ा हादसा, फेडरेशन करेगी वार्ता

By: Dilip Kumar
4/21/2025 9:55:15 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली में बढ़ रही गर्मी के कारण आए दिन आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है इसको लेकर सदर बाजार के व्यापारियों में काफी दहशत है फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव सदर बाजार की विभिन्न मार्केट में तारों का जंजाल बना हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसके लिए लगातार व्यापारी बिजली विभाग, एमटीएनएल, एयरटेल सहित एजेंटीयों को लगातार सूचित कर रहे हैं मगर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही।इसको लेकर फेडरेशन सभी विभागों से जल्द ही वार्ता करेगी। जिससे यह समस्या का हाल जल्द से जल्द निकल सके।

परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया सदर बाजार की मटके वाली गली, ग्रीन मार्केट, कुताब रोड, पान मंडी, तोलिया वाली गली सहित अनेक मार्केट में तारों के जंजाल से बुरा हाल है जिससे आए दिन शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं और कई बार आग लगने की बड़ी घटनाएं भी हुई है जिसमें करोड़ों रुपए का व्यापारियों का नुकसान हुआ है। परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया जल्दी कोई करे ना हुआ तो फेडरेशन इन के खिलाफ आंदोलन करेगी। साथी उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया है वह कृपया इस और ध्यान देकर व्यापारियों की सुरक्षा का ख्याल करें।


comments