EFI अवार्ड्स समारोह का भव्य आयोजन: 50 उद्यमी सम्मानित, 16 नई पुस्तकों का लोकार्पण
By: Dilip Kumar
4/23/2025 12:34:23 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। Entrepreneurs Forum of India (EFI) के तत्वाधान में दिल्ली के प्रतिष्ठित Radisson Blu होटल में EFI अवार्ड्स समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में देश के विख्यात शिक्षाविद् एवं विचारक श्री संगीत रागी ने उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाई। बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
समारोह में देशभर से पधारे 50 से अधिक उद्यमियों को उनके उल्लेखनीय एवं अभिनव योगदान के लिए प्रतिष्ठित EFI अवार्ड से सम्मानित किया गया। विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों से आए ये उद्यमी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। समारोह में साहित्य जगत को बढ़ावा देते हुए Vital Vishwwa Publication द्वारा प्रकाशित 16 नए लेखकों की पुस्तकों का भव्य लोकार्पण भी किया गया। इन पुस्तकों में विविध विषयों पर ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सामग्री शामिल है।
Entrepreneurs Forum of India के चेयरमैन विश्वा मोहन सिंह ने अपने उद्बोधन में संगठन के आगामी महत्वपूर्ण प्रयासों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि EFI के माध्यम से उद्यमियों के बीच संवाद स्थापित करने, उन्हें परस्पर जोड़ने और व्यवसायिक सफलता हासिल करने हेतु विभिन्न विशेष योजनाएँ एवं कार्यक्रम चलाए जाएंगे। श्री सिंह ने युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए नवाचार और उद्यमशीलता की महत्ता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में wealth expert संदीप गुप्ता ने धन प्रबंधन पर एक अत्यंत प्रभावी प्रशिक्षण दिया, वहीं AI एवं Business Coach अनुराग दाँगी ने उद्यमशीलता में नेटवर्किंग के महत्व पर विशेष बल दिया। Flexifunnels के संस्थापक सौरभ भटनागर ने SaaS (Software as a Service) मॉडल के महत्व पर प्रकाश डाला और उद्यमियों को सशक्त करने में इसकी भूमिका स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तकनीकी नवाचारों और डिजिटल टूल्स की मदद से उद्यमी अपने व्यवसाय को सरलता से विस्तारित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में डॉ. अजय कुमार पांडेय, राजीव नारंग, लेखक शेरी, गौरव गुप्ता, आशीष अग्रवाल, मेजर मोहम्मद अली शाह, सतेंद्र सिंह, डॉ. पीयूष प्रभात, जितेंद्र चावला, आशुतोष कांत, सुनीता अत्रे, अंशुमान सिंह तथा रोहित कुमार योगी भी उपस्थित थे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने प्रेरणादायी संबोधनों से उपस्थित जनसमूह को प्रेरणा दी तथा उद्यमशीलता के क्षेत्र में प्रभावी सफलता पाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।
EFI की कोर टीम में अनुराग दाँगी , मोहित ठुकराल, गुरदीप एन ढिल्लों, शांतनु अरोड़ा, मोहन आनंद तथा हर्ष वर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष योगदान दिया।यह समारोह उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने तथा लेखकों को सम्मानित करने का एक यादगार आयोजन रहा। समारोह के सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।