युवा छात्र हर्ष शर्मा क़ो कब मिलेगा न्याय, न्यायिक जांच हो :पारस भाई गुरु जी
By: Dilip Kumar
4/26/2025 9:10:54 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। पहलगांव शहीदों के प्रति सवेदना प्रकट करतें है, इस दुख कि घड़ी मे पारस परिवार उनके साथ है!वहीं शारदा यूनिवर्सिटी मे पढ़ने वाले स्व. हर्ष शर्मा के लिए न्याय की माँग पिता की दोनों सरकारों से गुहार कब तक मिलेगा न्याय, जीरो टोलरेन्स वाली योगी सरकार एक होनहार छात्र की हत्या पर मौन क्यों!पारस परिवार गत चार महीनों से न्याय के लिए भटक रहा हैं। हर्ष शर्मा की याद मे हर्षि फाउंडेशन की स्थापना भी की है प्रशासन के साथ मिलकर लापता, बिछड़े बच्चों क़ो प्रशासन के साथ मिलकर पुरे देश मे मुहीम चलाएंगे, हमने संकल्प लिया है कि अब कोई नहीं बिछड़ेगा,खोजेंगे मिलाएंगे,जिनका कोई नहीं होगा उन्हें शिक्षित करने, और समाज कि मुख्य धारा मे भी लाने का काम करेंगे।
हमआज फ़िर जंतर मंतर पर न्याय के लिए मृतक हर्ष शर्मा जिसकी 3 दिसंबर को एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे, थार गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा यूनिवर्सिटी के युवा छात्र का शव मिला था,उसको जल्द न्याय मिलेगा ऐसी मांग लेकर हम एक बार फ़िर प्रदर्शन कर रहे हैं। पारस शर्मा. बाबा जी नें बताया कि रोज की तरह ही हर्ष दिल्ली घर से यूनिवर्सिटी के लिए निकला था,जब शाम 4 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो हमने परेशान होकर दिल्ली के मोती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई,क्योंकि मोबाईल सेंभी सम्पर्क नहीं हो रहा था,रात करीब 8 बजे के लगभग पुलिस ने परिवार को सूचित किया कि हर्ष के मोबाइल की लोकेशन नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे आ रही है। जब रात 10:30 तक हम पुलिस के साथ बताई गई लोकेशन पर पहुंचे तो वहां पाया कि हर्ष शर्मा अपनी थार गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बेसुध पड़ा हुआ था, काफी देर तक गाड़ी का दरवाजा खटखटाने के बाद जब हर्ष शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो हमने एक पत्थर से गाड़ी का शीशा तोड़ा और हर्ष शर्मा को तुरंत नजदीकी कैलाश हॉस्पिटल में लेकर गये जहां डॉक्टरों ने हर्ष शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
पारस भाई गुरु जी ने नोयडा पुलिस पर आरोप लगाया की अगर समय से सही जाँच होती अब तक आरोपी पकडे जाते ड्राइवर सीट पर हर्ष का शव पड़ा था देखने से साफ पता चलता है कि हर्ष शर्मा की हत्या पूरी तैयारी और साज़िश के साथ की गई है। ख़ुशी शर्मा मृतक की बहन नें बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन नें भी कोई मदद नहीं कि लगातार पारस परिवार न्याय कि माँग कर रहा हैं परन्तु अभी तक उतर प्रदेश, नोयडा पुलिस की और से कोई कार्यवाही नहीं की न् ही अभी तक एफआईआर दर्ज की,पुलिस पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट के आने के बाद ही पुलिस कोई करवाई करेंगी पुलिस का कहना हैं, ख़ुशी शर्मा नें कहा कि न्याय के लिए हम जंतर मंतर पर उसके जन्मदिन पर भी आये थे फ़िरआये हैं हमने शांति पाठ कर धरना प्रदर्शन कर मार्च निकला और मान्य राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और उतर प्रदेश सरकार से जल्द न्याय की मांग की हैं।पारस परिवार के साथ सैकड़ो कि संख्या मे जन समूह उपस्थिति रहा।