डरने वाला नहीं हूं, आख़री सांस तक साजिशों से लड़ता रहूंगा : जीके

By: Dilip Kumar
4/26/2025 9:18:14 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की प्रतिक्रिया सामने आई है। जीके ने अपने खिलाफ 2 मामलों में दाखिल हुई चार्जशीटों पर बोलते हुए कहा कि इन बनावटी चार्जशीटों से मैं डरने वाला नहीं हूं। पर मैं हैरान जरुर हूं कि इन तथाकथित चार्जशीटों में मेरे ऊपर इनके द्वारा लगाएं गए 500 करोड़ रुपए का स्कूल बेचने, 150 करोड़ रुपए की करोलबाग में कमेटी की जायदाद बेचने तथा नकली जनरल हाऊस में मेरे ऊपर 55 करोड़ रुपए के गबन के लगाए गए आरोपों का जिक्र क्यों नहीं है? इन चार्जशीटों में सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए की कथित हेराफेरी करने का मेरे पर आरोप है, पर 705 करोड़ रुपए के आरोप कहां गए ? यह समझ से बाहर है। जीके ने दावा किया कि इन चार्जशीटों को बनाने में एक मंत्री की अनथक मेहनत है, जिसका अपना पिता एक स्वतंत्रता सेनानी की कोठी पर नकली दस्तावेज बना कर कब्जा करने के मामले में जेल गया था। इसलिए बताया जाता है कि उसे नकली दस्तावेज बनाने में महारत हासिल है।

जीके ने दावा किया कि दिल्ली कमेटी के प्रधान के दफ्तर में स्टाफ व जांच अधिकारियों पर दबाव बनाकर चार्जशीटों का जो गुब्बारा फूलाया गया है, उसका अदालत में फूटना तय है। दिल्ली पुलिस पहले ही इन कथित आरोपों पर 1008 पेज की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। यह सारी शरारतें मुझे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ गवाही देने से रोकने के मकसद से की जा रही है। जब मैंनै 5 फरवरी 2018 को टाइटलर के 5 वीडियो स्टिंग जारी किए थे, तो उसके बाद लगातार मेरे खिलाफ मनगढ़ंत कहानी रच करके कुर्सी छोड़ने की साजिशें की गई। फिर जब मैंने 2024 में टाइटलर के केस में अर्जी दाखिल की, तब भी दिल्ली कमेटी के वकीलों ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में मेरी मौजूदगी का विरोध किया था। अब जैसे ही बतौर सीबीआई गवाह टाइटलर के खिलाफ मेरी गवाहीयां शुरू हुई तो एक बार फिर टाइटलर को सुरक्षित राह देने की मंशा से मुझे कानूनी दांवपेंच में फंसाने की व्यूह रचना शुरू हो गई है। पर मैं डरने वाला नहीं हूं, आख़री सांस तक इनकी साजिशों से लड़ता रहूंगा।


comments