छतरपुर से कट्टरपंथियों को कड़ा संदेश, एकसुर में हिन्दू एकता जिंदाबाद

By: Dilip Kumar
4/27/2025 11:08:50 PM
नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में साउथ दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भी आक्रोश फूट पड़ा. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विधायक करतार सिंह एवं भाजपा उपाध्यक्ष रमेश अम्बावता नेतृत्व में रविवार की शाम जन आक्रोश रैली निकालकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया। छतरपुर के जौनापुर और आयानगर में भाजपा विधायक करतार सिंह तंवर एवं भाजपा उपाध्यक्ष रमेश अम्बावता के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली में सड़कों पर जनसैलाब उतर आया और पाकिस्तान के इस कायराना हरकत को लेकर एकसुर में पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की बात कही।

इस मौके पर छतरपुर विधायक करतार सिंह तंवर ने कहा कि पहलगांव में हुए हुए नरसंहार के विरोध में यह कार्यक्रम रखा है। मैं आप सभी को हाथ जोड़कर नमस्कार करता हूं और आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। गला खराब होने की वजह से मैं ज्यादा नहीं बोल पाऊंगा। साथियों यह बहुत ही बड़ा जघन्य अपराध पहलगाम में हुआ है, आप सब जानते हैं। आपने सारे वीडियो देखे हैं कि किस तरह से वहां पर हिंदुओं की हत्या हुई है। धर्म पूछ का हत्या हुई है। साथियों जोर से एक नारा देंगे.... हिंदू एकता, हिंदू एकता जिंदाबाद।

भाजपा उपाध्यक्ष रमेश अम्बावता ने कहा कि हमारे विधायक श्री करतार सिंह तंवर, निगम पार्षद सिंह और वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं हिंदुस्तानियों भाइयों, माता और बहनों और प्यारे बच्चों कट्टरपंथियों आतंकियों ने बहुत ही जघन्य अपराध किया है। इस्लाम कट्टरपंथियों ने हमारे छब्बीस लोगों की निर्मम हत्या किया है, उसका बदला हम सबको लेना है। उन्होंने कहा कि आपको दिखाना है कि पूरा हिंदुस्तान एक हो चुका है, पूरा हिंदुस्तान कट्टरपंथियों के खिलाफ हो चुका है। इन इस्लाम कट्टरपंथियों के खिलाफ हो चुका है। उन्होंने कहा कि हिंदू नहीं बटेगा। सभी हिंदू एक है।


comments