मलाबार समूह ने 2025-26 में अपनी सीएसआर पहलों के लिए आवंटित किए 150 करोड़ रुपये
By: Dilip Kumar
5/28/2025 5:37:07 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत के अग्रणी व्यापारिक समूह एवं मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की मूल कंपनी मलाबार समूह ने 2025-26 में अपनी सीएसआर पहलों को आगे बढ़ाने के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. ये पहलें स्वास्थ्य, शिक्षा, भूख एवं गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और वंचितों के लिए आवास पर केंद्रित हैं. समूह ने अपनी प्रमुख सीएसआर पहल ‘हंगर फ्री वर्ल्ड’ के तहत भारत और जाम्बिया में वंचितों को प्रतिदिन 70 हजार भोजन वितरित करने की प्रतिबद्धता जताई है. इस तरह 2025-26 में में कुल 2.50 करोड़ भोजन बांटे जाएंगे. यह पिछले 3 सालों में बांटे गए 2.5 करोड़ भोजन की अब तक की पूरी उपलब्धि से एक बड़ी छलांग है. यह खाद्य सुरक्षा के लिए समूह की ठोस प्रतिबद्धता के बारे में भी बताता है. यह पहल संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 2- जीरो हंगर के अनुरूप है.
नीति आयोग के पूर्व सीईओ एवं जी-20 शेरपा डॉ. अमिताभ कांत ने नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 28 मई 2025 को आयोजित एक कार्यक्रम में समूह के सीएसआर कार्यक्रमों के अगले चरण का शुभारंभ किया. 28 मई को ही वर्ल्ड हंगर डे मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों में मलाबार समूह के चेयरमैन एम.पी. अहमद, मलाबार समूह के वाइस चेयरमैन के.पी. अब्दुल सलाम और मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के भारतीय परिचालन के मैनेजिंग डायरेक्टर ओ. अशर शामिल थे.
मलाबार समूह के चेयरमैन एम.पी. अहमद ने इस पहल के बारे में कहा, ‘‘मलाबार समूह में सीएसआर हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और हम समाज को वापस देने में विश्वास करते हैं. हम 28 मई को अपने वार्षिक सीएसआर दिवस के रूप में समर्पित करते हैं. हम निरंतर और प्रभावशाली कदमों के माध्यम से वंचितों के साथ खड़े होने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराते हैं. हमारी सीएसआर पहल उस स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. अगर अन्य संगठन इस मिशन में शामिल हों तो इसका प्रभाव बढ़ सकता है.
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर 29.5 करोड़ लोग ‘अक्यूट हंगर’ से जूझ रहे हैं, इसलिए तत्काल कदम उठाना जरूरी है. यही जरूरत हमारी भोजन बांटने की पहल के लिए प्रेरणा का काम करती है. इसके साथ ही, भोजन वितरण के अलावा उत्पादन को बढ़ावा देने, रोजगार का सृजन करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है, ताकि स्थायी बदलाव लाया जा सके.’’
हंगर फ्री वर्ल्ड परियोजना के तहत अभी भारत और जाम्बिया में हर रोज 70 हजार भोजन के पैकेट बांटे जाते हैं. भारत में 20 राज्यों में फैले 167 केंद्रों के माध्यम से हर रोज 60 हजार से अधिक भोजन बांटे जाते हैं, जो पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. जाम्बिया में समूह जाम्बिया सरकार के साथ सहयोग करके तीन स्कूलों में 10 हजार छात्रों को प्रतिदिन भोजन प्रदान करता है. हंगर फ्री वर्ल्ड परियोजना आधुनिक सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक रसोईघरों से संचालित होती है, जहां प्रशिक्षित रसोइया और स्वच्छता के प्रति जागरूक कर्मचारी काम करते हैं.
मलाबार समूह ने अपनी शैक्षिक और सामाजिक कल्याण पहल के तहत भारत भर में 716 माइक्रो-लर्निंग केंद्र स्थापित किए हैं, जो बेसहारा बच्चों को प्राथमिक शिक्षा और पोषण प्रदान करते हैं. इनमें 32 हजार से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ है, जिनमें से 9 हजार बच्चों को पहले ही औपचारिक स्कूलों के साथ जोड़ा जा चुका है. यह परियोजना थनल (Thanal) के सहयोग से चल रही है. इसके अलावा, 1.14 लाख लड़कियों को उनकी शिक्षा का समर्थन करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई है.
समूह ने ‘ग्रैंडमा होम्स’ नामक एक पहल भी शुरू की है, जिसके तहत बेसहारा महिलाओं के लिए मुफ्त आवास और देखभाल प्रदान करने के लिए आश्रय स्थल बनाए गए हैं. अभी बेंगलुरु, केरल और हैदराबाद में इनका संचालन हो रहा है. इस पहल का चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में विस्तार करने की योजना है.
समूह ने स्वास्थ्य एवं आपदा राहत के क्षेत्र में केरल के 140 स्थानों पर गैर-लाभकारी चिकित्सा स्टोर स्थापित करने की योजना बनाई है, जो रियायती दरों पर दवाएं प्रदान करेंगे. राज्य के 27 स्थानों पर पहले से ही ऐसे स्टोर चल रहे हैं.
मलाबार समूह ने ‘उयिरप्पु परियोजना’ भी शुरू की है, जो पिछले साल वायनाड में आए भूस्खलन से प्रभावित बच्चों को उच्च शिक्षा में मदद करती है. इसके तहत 134 छात्रों को वित्तीय सहायता दी जा रही है. मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपनी स्थापना के बाद से ही अपने मुनाफे का 5 फीसदी हिस्सा सामाजिक कल्याण के लिए आवंटित कर रहा है.