परीक्षा नकल रैकेट में दिल्ली कमेटी नेताओं की भूमिका पर उठे सवाल

By: Dilip Kumar
5/28/2025 6:14:03 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चलते गुरू हरिक्रिशन पब्लिक स्कूलों में प्रबंधकी नीतियों के कारण रोजाना पैदा हो रहें संकटों पर शिरोमणी अकाली दल ने चिंता जताई है। अकाली नेता तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना तथा मनजीत सिंह जीके इस संबंधी संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हेमकुंट कॉलोनी स्कूल में डमी कैंडिडेट के द्वारा परीक्षा देने का दावा किया हैं। उक्त नेताओं ने बताया कि साउथ जिला पुलिस ने इस स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति में नान टीचिंग स्टाफ भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने वाले रैकेट का खुलासा किया है। इस फर्जीवाड़े में शामिल एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी अभ्यर्थियों से रुपये लेकर डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बिठाते थे। आरोपियों की पहचान सोनीपत निवासी सुमित दहिया, बिमल कुमार सिंह, बलजीत सिंह और कंझावला निवासी महिला के रूप में हुई है। गिरोह ने अंकुर नामक अभ्यर्थी से 6 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का सौदा किया था। इस बारे में एफआईआर नंबर 228/25 थाना ग्रेटर कैलाश में गंभीर धाराओं में दर्ज हुई है।

सरना ने इस सरकारी नौकरी परीक्षा नकल रैकेट की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। सरना ने कहा कि सीबीआई को तुरंत दिल्ली कमेटी के प्रधान, महासचिव, एजूकेशन सेल के चेयरमैन तथा स्कूल गवर्निंग बॉडी के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाना चाहिए। क्योंकि इतना बड़ा कांड स्कूल का एक टीचर और कार्यलय अधीक्षक नहीं कर सकतें। जीके ने कहा कि इस सरकारी नौकरी परीक्षा नकल रैकेट का सूत्रधार कौन है ? पुलिस को यह भी बताना चाहिए तथा कारिंदों की आड़ में असल लाभार्थी नहीं बचने चाहिए। जीके ने दावा किया कि नकली अभ्यर्थी सुमीत दहिया को बिना बायोमेट्रिक मिलान के 25 मई को सुबह 9.30 बजे अंकुर के आधार कार्ड तथा ऐडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र में दाखिल कराया गया था। जबकि सीबीएसई के फ्लाइंग दस्ते ने इसे सुबह 11.30 बजें दबोचा था। पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से शाम 5 बजे तक मामले को रफा-दफा करने की कोशिश चलती रही। पर आखिर पुलिस शाम को 5.12 बजे डीडी एंट्री करके 5.24 पर एफआईआर दर्ज कर देती है। जीके ने कहा कि दिल्ली पुलिस को आज तक इस स्कूल में हुई सभी परीक्षाओं की जांच करनी चाहिए। क्योंकि मेरे पास जानकारी है कि इससे पहले ओपन स्कूल परीक्षा में भी कुछ अभ्यर्थी अलग से बिठाएं गए थे, पुलिस को इस आरोप की भी जांच करनी चाहिए।

अकाली नेता डॉ परमिंदर पाल सिंह ने दिल्ली पुलिस की प्रेस रिलीज़ के हवाले से बताया कि बिना बायोमेट्रिक मिलान के डमी अभ्यर्थी का सुगम प्रवेश कोई छोटी बात नहीं है। इस संबंधी अंकुर का सुमित दहिया से जब्त हुआ आधार कार्ड, ऐडमिट कार्ड व ओएमआर सीट इस बात का प्रमाण है कि सभी मिलें हुए थे। जिस डमी अभ्यर्थी को सुबह 9.30 बजे पकड़ करके पुलिस के हवाले करना चाहिए था, वो 11.30 बजें तक ओएमआर सीट को भरने तक कैसे पहुंचा, यह बड़ा सवाल है। इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य जतिंदर सिंह साहनी, परमजीत सिंह राणा, सतनाम सिंह खीवा, महिन्द्र सिंह, अकाली नेता रमनदीप सिंह सोनू, मनजीत सिंह सरना, सुखमन सिंह आदि मौजूद थे।


comments